रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी (Smart Jodi) टीवी लवर्स का फेवरेट बन चुका है. इस शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री (Bhagyashree) और उनके पति हिमालय दसानी (Himalay Dassani) के साथ हिस्सा लिया है. शो में भाग्यश्री और हिमालय काफी मस्ती करते नजर आते हैं. कुछ समय पहले दोनों ने अपनी शादी के बारे में बात की थी. भाग्यश्री ने बताया था कि कैसे उनकी शादी के समय आई दिक्कतों के बारे में बताया था.
स्मार्ट जोड़ी में भाग्यश्री और हिमालय ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी राज खोले हैं. अब शो के नए प्रोमो में हिमालय ने अपनी शादी को लेकर मजेदार किस्सा सुनाया है. भाग्यश्री संग हिमालय दसानी की शादी 1990 में हुई थी. दोनों ने अपनी मर्जी से भागकर शादी की ही. अब दोनों की शादी को 30 साल से ज्यादा का समय हो गया है. शो स्मार्ट जोड़ी में हिमालय दसानी ने भाग्यश्री के साथ शादी के बाद अपनी पहली रात का खुलासा किया है.
हिमालय ने सुनाया सुहागरात का किस्सा
हिमालय ने बताया कि शादी और रिसेप्शन के बाद वह सोच रहे थे कि उनकी दुल्हन भाग्यश्री घूंघट में बैठी होंगी और उनका इंतजार कर रही होंगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ. जब हिमालय अपने कमरे में गए तो भाग्यश्री नाईट सूट पहने बैठी थीं. उन्होंने हाथ हिलाकर बोला- हैलो बेबी. ये देखकर हिमालय शॉक और निराश हुए थे. हिमालय दसानी के बताए इस किस्से को सुनने के बाद भाग्यश्री शर्म से पानी-पानी हो गईं. जबकि शो में मौजूद बाकी सभी लोग हंसने लगे.
भाग्यश्री ने यह भी बताया कि नाइटसूट का मतलब था अब सो जाओ, आज रात कुछ होना नहीं है. ये सुनते ही शो में सबकी हंसी छूट गई.
पाकिस्तानी एक्ट्रेस Mahira Khan ने करवाया नया फोटोशूट, ग्रीन आउटफिट-पिंक लिपस्टिक में लगीं गॉर्जियस
वैसे रियलिटी शो सुपर जोड़ी में हिमालय दसानी और भाग्यश्री ने दोबारा शादी की है. भाग्यश्री ने बताया था कि उनकी असली शादी में उनका परिवार शामिल नहीं हुआ था और इस बात का उन्हें बहुत दुख है. ऐसे में शो के लोगों के सामने सात फेरे लेते हुए वह बेहद खुश थीं. हिमालय और भाग्यश्री के दो बच्चे हैं. स्मार्ट जोड़ी में दोनों के परफॉरमेंस को भी दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
और पढ़िए