scorecardresearch
 

कब तीसरे बच्चे को जन्म देंगी Bhagyashree? पति ने दिया चौंकाने वाला जवाब

सलमान खान की हीरोइन भाग्यश्री ने शादी के बाद फिल्मी करियर छोड़ दिया था. करियर के पीक पर भाग्यश्री के इस कदम ने सभी को चौंका दिया था. भाग्यश्री ने हालांकि सालों तक एक्टिंग से दूर रहने के बाद कमबैक कर लिया है. भाग्यश्री जल्द अपने पति हिमालय संग रियलिटी शो स्मार्ट जोड़ी में भी नजर आएंगी.

Advertisement
X
भाग्यश्री अपने पति के साथ
भाग्यश्री अपने पति के साथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सलमान के अपोजिट भाग्यश्री का डेब्यू
  • पति संग अब स्क्रीन पर मचाएंगी धमाल

फिल्म 'मैंने प्यार किया' से धमाकेदार डेब्यू कर लाइमलाइट में आईं भाग्यश्री की पर्सनल लाइफ के बारे में आप सभी जानना चाहते होंगे. पति हिमालय दसानी संग उनका रिश्ता कैसा है, दोनों का प्यार कैसे परवान चढ़ा, वगैरह वगैरह.  जल्द आपको इन सभी सवालों के जवाब अपमकिंग शो स्मार्ट जोड़ी में मिलने वाले हैं. जहां ये पावरफुल कपल पार्टिसिपेट करता नजर आएगा.

Advertisement

दिखेगी भाग्यश्री की पति संग स्मार्ट जोड़ी

भाग्यश्री पहली बार अपने पति हिमालय दसानी संग किसी रियलिटी शो में नजर आने वाली हैं. एक्ट्रेस के फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. शो के जो भी प्रोमो सामने आए हैं इनमें पति हिमालय संग भाग्यश्री की दमदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है. एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें ये कपल खुलकर अपने प्यार का इजहार करते नजर आया.

मां Sridevi के नाम Janhvi Kapoor का इमोशनल पोस्ट, 'नफरत है जिंदगी में आपके बगैर एक और साल जुड़ गया'
 

तीसरी बार मां कब बनेंगी भाग्यश्री?

हिमालय ने नेशनल टेलीविजन पर भाग्यश्री को आई लव यू कहा. हिमालय ने ये भी बताया कि उनकी शादी को चाहे सालों बीत गए हों लेकिन उनका हनीमून अभी तक चल रहा है. हिमालय की इसी बात पर होस्ट मनीष पॉल ने भी कपल से पूछ लिया कि उनका तीसरा बच्चा कब हो रहा है?

Advertisement

मेहंदी फंक्शन में Shibani Dandekar ने बोहो लुक में ढाया कहर, शबाना आजमी संग खूब किया डांस
 

जवाब में हिमालय ने जो कहा वो सुनकर आप भी शरमा जाए. हिमालय बोले- मैं तो रोज एप्लिकेशन देता हूं. हिमालय का इतना बोलना था कि भाग्यश्री चौंक जाती हैं. वो उन्हें चुप रहने का इशारा करती हैं. भाग्यश्री से जब  पूछा गया कि क्यों उन्होंने डेब्यू फिल्म मैंने प्यार किया के बाद बॉलीवुड को अलविदा कहा? जवाब में भाग्यश्री बोलीं- मैंने प्यार किया के बाद मैंने प्यार किया. 

कहना पडे़गा भाग्यश्री और हिमालय की जोड़ी है तो दमदार.


 

Advertisement
Advertisement