scorecardresearch
 

Bharti Singh ने पैपराजी को बनाया मामा, बताया कब घर में आएगा नन्हा मेहमान?

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारती सिंह पैपराजी से बात कर रही हैं. भारती कह रही हैं कि आप सभी बच्चे के मामा हैं. भारती ने यह भी बताया कि इमली और खट्टा खाने का उनका समय चला गया है. वह अच्छे से खाना खा रही हैं और उम्मीद कर रही हैं कि उनका बच्चा तंदुरुस्त हो.

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कब आएगा भारती का नन्हा मेहमान?
  • भारती ने पैपराजी को बनाया मामा
  • पैपराजी संग भारती की मस्ती

कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही खुशखबरी देने वाली हैं. भारती प्रेग्नेंट हैं और अब उन्होंने बताया है कि वह उनका बच्चा दुनिया में कब आएगा. भारती सिंह को अपने मस्तमौला और मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है. भारती अक्सर ही पैपराजी से बातचीत करती भी नजर आती है. ऐसी ही एक बातचीत में उन्होंने बताया कि उनके बच्चे को जन्म कब होगा.

Advertisement

कब आएगा भारती का नन्हा मेहमान?

सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में भारती सिंह पैपराजी से बात कर रही हैं. भारती कह रही हैं कि आप सभी बच्चे के मामा हैं. अप्रैल 2022 में आपको खुशखबरी मिल जाएगी. भारती ने यह भी बताया कि इमली और खट्टा खाने का उनका समय चला गया है. वह अच्छे से खाना खा रही हैं और उम्मीद कर रही हैं कि उनका बच्चा तंदुरुस्त हो.

Bharti Singh ने पैपराजी से क्यों मांगा डिलीवरी का खर्चा? बोलीं '50-50 हजार रुपये देना'

भारती ने पैपराजी से पूछा कि आप क्या चाहते हैं क्या हो? सभी ने उन्हें लड़की होने के बारे में कहा. कुछ दिनों पहले भारती सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर फैंस से भी यही सवाल किया था. तब भी कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें लड़की होने के बारे में कहा था. 

Advertisement

Bharti Singh ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पूछा- लड़का होगा या लड़की? सेलेब्स ने दिया ये जवाब

भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया बेहद खुश हैं और अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत करने के लिए उत्साहित भी हैं. सोशल मीडिया के जरिए भारती ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. वह अक्सर अपने बेबी बंप को भी फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. एक इंटरव्यू में भारती सिंह ने पति हर्ष लिंबाचिया का प्रेग्नेंसी की खबर पर रिएक्शन भी बताया था. उन्होंने कहा कि हर्ष को जब यह खबर मिली तो उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. 

 

Advertisement
Advertisement