scorecardresearch
 

Bharti Singh ने र‍िवील किया प्रेग्नेंसी प्लान, इस साल बनेंगी मां

Bharti Singh Pregnancy Plan: कॉमेड‍ियन भारती स‍िंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी को तकरीबन दो साल बीत गए हैं. शादी के बाद ये कपल पर्दे पर सक्र‍िय है. लेकिन पर्सनल लाइफ की बात करें तो भारती स‍िंह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह जल्द ही मां बनने की सोच रही हैं.

Advertisement
X
Bharti Singh
Bharti Singh

Advertisement

Bharti Singh Pregnancy Plan: कॉमेड‍ियन भारती स‍िंह ने हर्ष लिंबाचिया की शादी के तकरीबन दो साल बीत गए हैं. शादी के बाद ये कपल पर्दे पर सक्र‍िय है. लेकिन पर्सनल लाइफ की बात करें तो भारती स‍िंह जल्द मां बनने की सोच रही हैं. भारती स‍िंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि मैं और हर्ष लिंबाचिया 2019 के अंत तक पैरेंट्स बनने की प्लान‍िंग कर रहे हैं.

बेबी प्लान‍िंग के बारे में भारती स‍िंह ने कहा, मैं अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी द‍िन तक काम करना चाहती हूं. कितना अच्छा होगा सोचो मैं और मेरा बेबी एक साथ कॉमेडी करते हुए स्टेज पर नजर आएंगे. हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती स‍िंह ने बताया, ''मुझे और हर्ष को बच्चे बहुत पसंद हैं. हर्ष तो गलियों में लोगों के बच्चे उठाता रहता है.'' भारती स‍िंह टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. इन द‍िनों भारती स‍िंह इंड‍ियाज गॉट टैलेंट शो को होस्ट कर रही हैं. इस शो में बतौर जज मलाइका अरोड़ा, किरण खेर और करण जौहर शामिल हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

There's a million fish in the sea, but I am a mermaid! 🧜🏻‍♀ Dressed by @fashion_wit_amu Jewelry by @shobhashringar #IGT8 #IGTLooks

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

View this post on Instagram

Strong men love, respect and support their women. Thanks a lot @haarshlimbachiyaa30 for always being that! Happy Men's Day! Love you ❤ #internationalmensday #happymensday

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

View this post on Instagram

Nothing brings together like good food... @ankitk44 and @nehas26 congratulations for @tao9asiankitchen It's so good... And it was a lovely evening spending time with all you guys and of course the yummiest Asian food! All of you must try this after all a foodie is recommending it! 🍴🍽

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

भारती स‍िंह जल्द अपने पत‍ि के साथ खतरों के ख‍िलाड़ी शो में नजर आने वाली हैं. इस शो को डायरेक्टर रोह‍ित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं. इसी के साथ भारती साथ कप‍िल शर्मा शो में नजर आ सकती हैं. कप‍िल शर्मा संग भारती के र‍िश्ते पार‍िवार‍िक हैं. हाल ही में 12 द‍िसंबर को कप‍िल शर्मा की ग‍िन्नी चतरथ संग हुई शादी में भारती ने धमाल मचाया था.सोशल मीडिया पर कपिल-गिन्नी के वेडिंग रिसेप्शन के वीडियो और फोटो छाए. कपिल के फैनक्लब पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कॉमेडियन भारती, कपिल-गिन्नी संग डांस कर रही हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement