टैलेंट बेस्ड रियलिटी शो हुनरबाज: देश की शान में भारती सिंह अपने मजाकिया अंदाज से जजेस और फैंस को काफी एंटरटेन कर रही हैं. शो में भारती अपने फनी जोक्स से दर्शकों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. ब्रेक टाइम में भी भारती जजेस की खूब खिंचाई करके उन्हें एंटरटेन करती रहती हैं. अब भारती ने शो के जज मिथुन चक्रवर्ती का एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आपको भी खूब मजा आएगा.
मिथुन चक्रवर्ती संग भारती की मस्ती
भारती ने बेबी फिल्टर का यूज करके मिथुन चक्रवर्ती का एक वीडियो बनाकर फैंस संग शेयर किया है. वीडियो में मिथुन एक छोटे बच्चे की तरह दिख रहे हैं. भारती मिथुन को बेबी-बेबी बोलकर उनसे बच्चों की तरह बातें कर रही हैं. वीडियो में सिर्फ भारती की आवाज सुनाई दे रही, जबकि मिथुन बच्चे के लुक में नजर आ रहे हैं.
कट आउट ड्रेस में पैपराजी को पोज दे रही थीं Urfi Javed, अचानक फैन ने सामने आकर थूका गुटखा और फिर...
Pratik Sehajpal ने पहनी Salman Khan की ये व्हाइट टी-शर्ट, एक्टर से मिला है तोहफा?
मिथुन चक्रवर्ती को भारती ने बनाया 'बच्चा'
भारती कहती हैं- क्या कर रहा था मेरा मिथुन. अले..ले...ले चॉकलेट खाएगा. बेबी कल का एपिसोड चॉकलेट पर करेगा. पैसा नहीं मांगेगा. अले..ले...ले थोड़ा हंस.लमिथुन चक्रवर्ती उनसे पूछते हैं कि वो क्या कर रही हैं. लेकिन भारती उन्हें वीडियो के बारे में बताती नहीं है. भारती आगे क्रू मेंबर से कहती हैं- इनका डायपर चेंज करो फटाफट गीला हो गया है.
हुनरबाज शो को भारती और उनके हसबैंड हर्ष होस्ट कर रहे हैं. जजेस की बात करें तो इस शो में मिथुन चक्रवर्ती के साथ परिणीति चोपड़ा और करण जौहर भी हैं. शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंटेस्टेंट्स एक से बढ़कर एक खतरनाक चीजें करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं भारती शो में अपने कॉमेडी फ्लेवर से जबरदस्त तड़का लगा रही हैं.