कॉमेडी क्वीन भारती सिंह एंटरटेनमेंट का पिटारा हैं. भारती जिस महफिल या शो का हिस्सा होती हैं वो वहां की जान बन जाती हैं. अब डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर के फिनाले एपिसोड में भारती ने अपने मजेदार अंदाज से धूम मचा दी. शो में भारती सिंह ने DID सुपर मॉम्स के लिए धमाकेदार ऑडिशन दिया. भारती का वीडियो देखकर आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.
भारती ने दिया DID सुपर मॉम्स के लिए ऑडिशन
भारती सिंह DID लिटिल मास्टर के स्टेज पर धमाकेदार एंट्री करती हैं और कहती हैं- सुपर मॉम तो चालू होना है ना? मेरा एक बार ऑडिशन ले लो. भारती की बात पर शो के जज रेमो डिसूजा उनसे पूछते हैं- पिछली बार कहां परफॉर्म किया था? इस पर भारती जवाब देती हैं गणपति पर. इसके बाद भारती ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के सामी सामी सॉन्ग पर फनी अंदाज में डांस करना शुरू करती हैं और फिर....
बहू आलिया की प्रेग्नेंसी से खुश नीतू कपूर, बोलीं- पूरे इंडिया को पता चल गया मैं दादी बनने जा रही...
भारती का फनी अंदाज देख हंस-हंसकर लोटपोट हुए जजेस
भारती सिंह पहले जीभ निकालकर सामी सामी सॉन्ग पर जोरदार ठुमके लगाती हैं और फिर फ्लोर पर लेटकर नागिन डांस करने लगती हैं. भारती का फनी डांस देखकर शो के जजेस हंस हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं.
रेमो डिसूजा के रिजेक्ट करने पर भी भारती स्टेज छोड़कर जाती नहीं हैं. ऐसे में उन्हें क्रू मेंबर घसीटते हुए लेकर जाते हैं. भारती का अंदाज देखकर आप भी अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे.
DID लिटिल मास्टर शो खत्म हो चुका है. अब मेकर्स जल्द ही DID सुपर मॉम्स शो ला रहे हैं. ये शो 2 जुलाई से शुरू होने वाला है. DID लिटिल मास्टर को तो फैंस का खूब प्यार मिला है. अब DID सुपर मॉम्स में देशभर की मम्मियां अपने डांसिंग स्किल्स से क्या धमाल मचाती हैं. ये देखने वाली बात होगी.