scorecardresearch
 

Bharti Singh Baby Delivery: बच्चा होने के बाद उड़ी भारती की नींद, हॉस्पिटल से शेयर की पहली तस्वीर

न्यूली मॉम भारती सिंह ने हॉस्पिटल से अपनी एक फोटो शेयर की है. डिलीवरी के बाद भारती की ये पहली तस्वीर है. लेकिन तस्वीर से ज्यादा कॉमेडियन का कैप्शन चर्चा में बना हुआ है.

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हॉस्पिटल से सामने आई भारती की फोटो
  • चर्चा में है कॉमेडियन का कैप्शन

मां बनने के बाद कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) अपने हर पल को अपने बेबी संग यादगार बना रही हैं. भारती ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. घर में नन्हा मेहमान आने से भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बेहद खुश हैं. दोनों अपने बेटे संग अपनी जिंदगी के नए चैप्टर को शुरू कर रहे हैं. मां बनने के बाद भारती की जिंदगी थोड़ी बदल गई है, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में किया है.  

Advertisement

हॉस्पिटल से भारती ने शेयर की फोटो

भारती सिंह ने डिलीवरी के बाद हॉस्पिटल से अपनी पहली फोटो सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है. भारती सिंह ने हॉस्पिटल से अपनी सेल्फी शेयर करते हुए बताया है कि बेटे के जन्म के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आया है. भारती ने कैप्शन में लिखा- अब नींद नहीं जागना है बस. भारती के कैप्शन से साफ जाहिर है कि वो रातभर जागकर अपने लिटिल प्रिंस की देखभाल कर रही हैं. 


Dasvi Film Review: फेल हुई 'दसवीं', कमजोर कहानी ने Abhishek-Nimrat की अच्छी एक्टिंग को डुबोया 

इसके अलावा भारती ने हॉस्पिटल के बेड से एक और फोटो शेयर की है. फोटो में खाना नजर आ रहा है, जिसके कैप्शन में भारती ने लिखा है- याहू लंच तो घर करेगी बेबी की मम्मी. 


पूल में Himanshi Khurana का दिखा स्टाइलिश अवतार, मालदीव में बिता रहीं सुकून के पल 

Advertisement

बेबी की पहली झलक देखने के लिए बेकरार हैं फैंस
भारती और हर्ष ने अपने बेटे की अभी तक कोई भी फोटो शेयर नहीं की है. फैंस बेसब्री से कपल के बेबी की पहली झलक देखने का इंतजार कर रहे हैं. भारती के बेटे के जन्म से सिर्फ उनके दोस्त ही नहीं बल्कि फैंस भी खुशी से झूम उठे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि भारती और हर्ष कब अपने बेबी की पहली झलक फैंस को दिखाते हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement