scorecardresearch
 

कपिल ने मना लिया रूठी भारती को, ये PHOTO है सबूत

कुछ समय पहले खबर आई थी कि भारती सिंह ने 'द कपिल शर्मा शो' शूट करने से मना कर दिया है. लेकिन अब खुद भारती ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा और भारती सिंह
कपिल शर्मा और भारती सिंह

Advertisement

कुछ समय पहले खबर आई थी कि भारती सिंह को 'द कपिल शर्मा शो' में अपना एंट्री सीन नहीं पसंद आया और इसीलिए वो बिना शूट किए सेट से चली गई थीं. लेकिन इन खबरों का खंडन करते हुए भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कपिल शर्मा संग तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, किसने कहा कि मैं 'द कपिल शर्मा शो' के लिए शूट नहीं कर रही हूं.

 

 

Who says I'm not shooting for "the Kapil Sharma Show"?!?! #NewBeginning #BhartionTKSS #TKSS #SonyTV @kapilsharma😘😘😘😘

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

 

हाल ही में भारती और उनके बॉयफ्रेंड हर्ष, कृष्णा अभिषेक के कैंप को छोड़कर कपिल के कैंप में शामिल हुए हैं.

कपिल के शो को फिर लगी नजर, पहले ही दिन झगड़ा कर लौट गईं भारती

Advertisement

 

क्यों नाराज थीं भारती

खबर थी कि भारती के बॉयफ्रेंड हर्ष की सहमति के बाद ही इस सीन को तय किया गया था. लेकिन भारती को यह बिल्कुल पसंद नहीं आया और वह इसे सिरे से बदलना चाहती हैं. यह बात उन्होंने खुले तौर पर कपिल शर्मा की टीम को कह दी है.

हालांकि इस मुद्दे पर भारती को मनाने की काफी कोशिश की गई लेकिन भारती ने किसी की नहीं सुनी और उन्होंने शूट कैंसल कर दिया.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भारती को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें गॉल ब्लैडर स्टोन है और जल्द ही उनकी लीवर की सर्जरी भी होने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement