scorecardresearch
 

जब मां को ICU में छोड़ Bharti Singh को करनी पड़ी थी कॉमेडी, याद किए पुराने दिन

इंटरव्यू में भारती ने बताया क‍ि जिस दिन उनकी मां को आईसीयू में भर्ती किया गया, उस दिन भारती को एक कॉमेडी शो परफॉर्म करना था. उन्होंने कहा-'मैं मां के बारे में सोच रही थी, पता नहीं था क‍ि मैं ये शो जीतूंगी या नहीं. बाद में मुझे एहसास हुआ क‍ि अगर आपको एक कलाकार बनना है तो आपको अपनी पर्सनल बातों को किनारे रखना होता है.'

Advertisement
X
भारती स‍िंह और उनकी मां
भारती स‍िंह और उनकी मां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारती सिंह ने याद किए पुराने दिन
  • मां की बीमारी के वक्त लोगों को हंसा रही थीं भारती

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. जिंदगी के इस सबसे खास वक्त में भी भारती अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चल रही हैं. आज खूब शोहरत-दौलत कमा चुकीं भारती काफी मुश्क‍िलों का सामना कर चुकी हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में भारती ने बीते दिनों को याद किया. 

Advertisement

इंटरव्यू में भारती ने बताया क‍ि उनकी मां के पेट में घाव (Stomach Ulcer) था, जिस वजह से उन्हें ICU में भर्ती करना पड़ा था. जिस दिन उनकी मां को आईसीयू में भर्ती किया गया, उस दिन भारती को एक कॉमेडी शो परफॉर्म करना था. भारती ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू में उस वाकये का जिक्र किया. 

भारती सिंह से रिहाना तक, प्रेग्नेंसी में भी हिट है इन सेलेब्स का मैटरनिटी फैशन

भारती ने कहा- 'जब मैंने अपना पहला शो 'द ग्रेट इंड‍ियन लाफ्टर चैलेंज' किया तो हमारे लिए एक होटल में रहने की व्यवस्था की गई थी. मैं और मेरी मां को सिर्फ घर का खाना खाने की आदत है, तो कई दिनों तक होटल का खाना खाकर मेरी मां के पेट में अलसर हो गया, वे आईसीयू में थीं और मुझे अपने शूट पर जाना था, उस दिन शो के सेमी-फाइनल के लिए लोगों को हंसाना था.'

Advertisement

RRR के प्रमोशन के लिए वाराणसी पहुंची टीम, Alia Bhatt संग स्पॉट हुए Ranbir Kapoor

शो में भी भारती को थी मां की फ‍िक्र 

'जब मैं बैकस्टेज पर थी, मैं मां के बारे में सोच रही थी, पता नहीं था क‍ि मैं ये शो जीतूंगी या नहीं, मुझे एक पैसा भी मिल नहीं रहा था इसके लिए क्योंक‍ि उस समय मैं वहां सिर्फ एक कंटेस्टेंट थी. उस वक्त मुझे लगा क‍ि क्या जिंदगी है ये. बाद में मुझे एहसास हुआ क‍ि अगर आपको एक कलाकार बनना है तो आपको अपनी पर्सनल बातों को किनारे रखना होता है, उन्हें हंसाना होता है. आप स्टेज पे नहीं कह सकते क‍ि आज थोड़ा कम हंसूंगी मेरी मम्मी हॉस्प‍िटल में हैं, प्लीज ताल‍ियां बजाइएगा.'

कभी इन बुरे दिनों से गुजर चुकीं भारती आज एक सशक्त और आत्मन‍िर्भर मह‍िला के तौर पर लोगों को प्रेर‍ित करती हैं. लोगों को हंसाते हुए उन्होंने अपने कई गम छुपाए हैं. आज वे एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं. अब भारती और उनके पत‍ि हर्ष लिंंबाच‍िया की जिंदगी में जल्द ही नन्हे मेहमान का स्वागत क‍िया जाएगा. 

    

Advertisement
Advertisement