scorecardresearch
 

राजू श्रीवास्तव की पत्नी-बच्चों से मिलकर इमोशनल हुईं Bharti Singh, नहीं रुके आंसू, Kapil Sharma ने यूं संभाला

रविवार को राजू श्रीवास्तव के परिवारवालों ने मुंबई में कॉमेडियन की प्रेयर मीट रखी थी. भारती सिंह राजू श्रीवास्तव के परिवार से मिलकर काफी इमोशनल हुईं. भारती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे भावुक नजर आ रही हैं. भारती सिंह को इस दौरान कपिल शर्मा संभालते हुए दिखे. कपिल-भारती ने राजू संग काम किया था.

Advertisement
X
कपिल शर्मा-भारती सिंह
कपिल शर्मा-भारती सिंह

लेजेंडरी कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं हैं. इस बात पर यकीन करना हम सभी के लिए काफी मुश्किल है. 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव ने आखिरी सांस ली. उन्हें दिल्ली में अंतिम विदाई दी गई थी. रविवार को राजू के परिवारवालों ने मुंबई में कॉमेडियन की प्रेयर मीट रखी थी.  जहां टीवी और मनोरंजन जगत के नामी सितारे पहुंचे थे.

Advertisement

इमोशनल हुईं भारती

कॉमेडियन भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, कीकू शारदा, शैलेश लोढ़ा समेत कई बड़े चेहरों ने राजू श्रीवास्तव के परिवार को संवेदनाएं दीं. भारती सिंह राजू श्रीवास्तव के परिवार से मिलकर काफी इमोशनल होती दिखीं. भारती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वे भावुक नजर आ रही हैं. वीडियो में भारती प्रेयर मीट अटेंड कर बाहर आ रही हैं, तभी वहां खड़े पैपराजी स्टार्स की फोटो क्लिक करने लगे. भारती के साथ उनके पति हर्ष लिंबाचिया और कपिल शर्मा भी नजर आए.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

भारती सिंह को कपिल ने संभाला

वीडियो में भारती सिंह बेहद भावुक दिख रही हैं. वे रोती हुईं नजर आईं. उदासी और दुख उनके चेहरे पर साफ दिख रहा है. भारती सिंह को इस दौरान कपिल शर्मा संभालते हुए दिखे. ये वीडियो वाकई में काफी इमोशनल है. कपिल शर्मा भी राजू श्रीवास्तव के निधन से दुखी हैं. कपिल और भारती दोनों ने ही राजू संग काम किया था. राजू ने कई बार द कपिल शर्माा शो में गेस्ट अपीयरेंस दी थी. राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद कपिल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.

Advertisement

राजू का 58 साल की उम्र में निधन

दिग्गज कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की बात करें तो उन्होंने 58 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी. राजू 42 दिनों से दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया था. मगर राजू की सेहत में कोई खास सुधार नहीं हुआ था. फिर 21 सितंबर को राजू चल बसे. हंसता मुस्कुराता एक नामचीन चेहरा हमेशा के लिए चुप हो गया. राजू ने अपने करियर में जो सफलता हासिल की, उसके लिए कड़ी मेहनत की थी. राजू की जर्नी हर स्ट्रगलर एक्टर-कॉमेडियन के लिए इंस्पायरिंग है. 

 


 

Advertisement
Advertisement