scorecardresearch
 

बच्चे के जन्म की तैयारी में जुटीं Bharti Singh, बेबी के लिए बनाई क्यूट नर्सरी, Haarsh बोले- बार्बी डॉल बेडरूम

भारती सिंह और हर्ष अपने बच्चे के जन्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारती ने बेबी के बर्थ से पहले ही नन्हे मेहमान के लिए एक खास रूम तैयार किया है, जिसकी झलक उन्होंने फैंस के साथ शेयर की है.

Advertisement
X
 भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया
भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारती ने बच्चे के लिए तैयार किया क्यूट रूम
  • कॉमेडियन ने फैंस को दी बच्चे के रूम की झलक

मजेदार जोक्स और फनी अंदाज से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाली कॉमेडी क्वीन भारती सिंह जल्द ही अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं. भारती और उनके हसबैंड हर्ष लिंबाचिया अप्रैल में अपना पहला बच्चा एक्सपेक्ट कर रह हैं. बच्चे के जन्म को लेकर दोनों ही काफी खुश और एक्साइटेड हैं. भारती ने तो अपने बच्चे के जन्म से पहले उनके वेलकम के लिए खास तैयारी भी शुरू कर दी हैं, जिसकी झलक उन्होंने अपने यूट्यूब ब्लॉग में फैंस संग शेयर की. 

Advertisement

भारती ने बच्चे के लिए तैयार किया रूम

भारती सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल LOL (लाइफ ऑफ लिंबाचिया) में होने वाले बेबी की क्यूट नर्सरी की झलक फैंस संग शेयर की. भारती ने अपने पति हर्ष के वर्क रूम को अब अपने बेबी का रूम बना दिया है. बेबी के रूम की कलर थीम भारती ने बेबी पिंक और लाइट ब्लू रखी है, क्योंकि भारती का कहना है कि उन्हें अभी बेबी का जेंडर नहीं पता है, इसलिए उन्होंने गर्ल और ब्वॉय दोनों के कलर्स के साथ रूम डेकोरेट किया है. ताकि बेटा हो या बेटी दोनों के लिए रूम परफेक्ट रहे. 

'भौकाल और भय सिर्फ कानून का चलेगा..', UP पुलिस पर 'बच्चन पांडे' का फीवर, Akshay Kumar ने की तारीफ 

 


Russia Ukraine War: 'अगर परिवार को कुछ हुआ तो मैं अनाथ हो जाउंगी', यूक्रेनियन एक्ट्रेस Nataliya Kozhenova को सताई चिंता 

Advertisement

क्यूट है भारती के बेबी का रूम
भारती ने अपने बेबी के रूम में पिंक और लाइट ब्लू कलर में कबर्ड्स बनवाई हैं. रूम में व्हाइट पर्दे लगाए हैं और एक मरून काउच रखा है. अभी भारती बेबी के रूम को और डेकोरेट करेंगी और उसके बाद फाइनल लुक फैंस के साथ शेयर करेंगी. 

बेबी का रूम देखकर हर्ष ने ऐसे किया रिएक्ट
हर्ष ने अपने बेबी का रूम पहली बार देखकर काफी अलग रिएक्शन दिया. उन्हें बेबी का रूम देखकर खुशी तो हुई, लेकिन उसका इंटीरियर हर्ष को ज्यादा खास नहीं लगा. हर्ष ने कहा- ये रूम किसी 12-13 साल की बच्ची का लग रहा है, जो बार्बी की फैन है. इसके बाद हर्ष ने कबर्ड पर लगे दाग-धब्बों को लेकर भी भारती का खूब मजाक बनाया. भारती और हर्ष की प्यार भरी खट्टी-मीठी नोक-झोंक और कपल के बेबी का रूम फैंस को तो काफी पसंद आ रहा है. फैंस अब उस पल का इंतजार कर रहे हैं जब उनकी फेवरेट भारती के बेबी की पहली झलक देखने को मिलेगी. 
 

 

Advertisement
Advertisement