scorecardresearch
 

Kili Paul के बाद Bharti Singh ने किया आजतक की ट्यून पर डांस, मजेदार है वीडियो

प्रेग्नेंट भारती सिंह भी आजतक की ट्यून पर डांस कर रही हैं. भारती का यह भी कहना है कि इस ट्यून पर डांस करते हुए उनका बेबी भी बहुत खुश होगा. कॉमेडियन आजकल पति हर्ष लिंबाचिया संग टैलेंट रियलिटी शो 'हुनरबाज' होस्ट करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
भारती सिंह
भारती सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किली पॉल के नक्शेकदम पर चलीं भारती
  • आजतक की ट्यून पर किया डांस
  • काफी मजेदार है वीडियो

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपना पहला बेबी एक्स्पेक्ट कर रहे हैं. कुछ ही महीनों में इनके घर में किलकारी गूंजने वाली है. प्रेग्नेंसी किसी भी तरह से भारती सिंह के लिए बाधा नहीं है. वह इस दौरान काफी काम कर रही हैं और अपनी सेहत का भी ध्यान रखने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. हाल ही में भारती सिंह, तन्जानियन ब्वॉय किली पॉल के ट्रेंड को फॉलो करती नजर आईं. इंस्टाग्राम पर किली पॉल ने एक डांस वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह आजतक की ट्यून पर डांस करते नजर आए थे. अब भारती सिंह ने भी इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक डांस वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

भारती का डांस वीडियो
प्रेग्नेंट भारती सिंह भी आजतक की ट्यून पर डांस कर रही हैं. भारती का यह भी कहना है कि इस ट्यून पर डांस करते हुए उनका बेबी भी बहुत खुश होगा. कॉमेडियन आजकल पति हर्ष लिंबाचिया संग टैलेंट रियलिटी शो 'हुनरबाज' होस्ट करती नजर आ रही हैं. आजतक की ट्यून पर डांस करते हुए भारती सिंह ने कैप्शन में लिखा, "मैं शर्त लगा सकती हूं कि जितना मजा मुझे आजतक की ट्यून पर डांस करते हुए आया, उतना ही मजा मेरे बेबी को भी आया होगा."

वीडियो में भारती सिंह ने ब्लैक  ड्रेस पहनी हुई है, जिसे पिंक लॉन्ग कोट के साथ पेयर किया हुआ है. कम्फर्ट लेवल बनाए रखने के लिए उन्होंने स्पोर्ट शूज पहने हुए हैं. भारती से पहले किली पॉल ने आजतक की ट्यून पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया था जो काफी वायरल भी हुआ. वीडियो में किली पॉल ने मसाई ट्रडिशनल कपड़े पहने हुए थे. वीडियो शेयर करते हुए किली पॉल ने लिखा था, "जैसे ही मैं टीवी खोलता हूं, मेरी ऐसा ही कुछ वाइब्स रहती हैं." इसके साथ ही आजतक को किली ने टैग किया था. 

Advertisement

पहली प्रेग्नेंट होस्ट बनीं Bharti Singh, Hunarbaaz के मंच से बदलेंगी देश की सोच

भारती सिंह रियलिटी शो 'हुनरबाज' को होस्ट करती हैं और वह इस शो की शान हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान शो होस्ट करने को लेकर भारती ने कहा था कि मैं पहली प्रेग्नेंट होस्ट बनने जा रही हूं. हालांकि, हम तीन लोग शो को होस्ट करेंगे, लेकिन चैनल सिर्फ दो लोगों को ही पेमेंट देगा. भारती ने यह बात मजाकिया अंदाज में कही थी. 

 

Advertisement
Advertisement