Bharti Singh Harsh Love Story: भारती सिंह को टीवी की कॉमेडी क्वीन के नाम से जाना जाता है. भारती और हर्ष लिम्बाचिया की जोड़ी टीवी के पॉपुलर कपल्स में शुमार है. दोनों ने ही इस इंडस्ट्री में अपने-अपने हिस्से के स्ट्रगल्स देखे हैं, लेकिन इन्होंने आजतक कोई ऐसा मौका नहीं खोया, जब लोगों को न हंसाया हो. कपल की ही तरह दोनों की लव स्टोरी भी बेहद क्यूट रही है. कलर्स के रियलिटी शो 'हुनरबाज' में कुछ कंटेस्टेंट्स ने दोनों की लव स्टारी पर एक एक्ट परफॉर्म किया. इनकी जर्नी को डांस के जरिए फैन्स के सामने पेश किया. अपनी यही प्रेम कहानी देख भारती और हर्ष काफी इमोशनल नजर आए. कलर्स ने इस दौरान का एक प्रोमो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहा वीडियो
कंटेस्टेंट्स ने कपल की लव स्टोरी की शुरुआत भारती सिंह के कॉमेडी रियलिटी शो में जाने से की. लोग किस तरह उन्हें मोटी पंजाबी लड़की कहकर बुलाते थे. एक दिन भारती की मुलाकात हर्ष से हुई. दोनों दोस्त बने. एक-दूसरे के साथ काम किया. जहां भारती जिन डायलॉग्स को बोलकर परफॉर्म करती, उसके पीछे किस तरह हर्ष का दिमाग होता. दोस्ती, प्यार में बदली. हर्ष ने भारती को प्रपोज किया. भारती ने पूछा कि मैं तो मोटी, पंजाबी लड़की हूं, तुम कैसे मुझे अपना दिल दे बैठे. आखिर तुमने मेरे में क्या देखा. इसपर हर्ष ने जवाब दिया 'दिल'. दोनों की शादी हुई और अब दोनों ही जल्द पैरेंट्स बनने वाले हैं. एक मिनट 45 सेकंड के इस वीडियो में भारती और हर्ष की लव स्टोरी बेहद खूबसूरत नजर आई.
भारती सिंह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का वह नाम हैं, जिनके बारे में सोच कर ही चेहरे पर बड़ी-सी मुस्कान आ जाती है. सबसे अजीब बात यह है कि सबको हंसाने वाली भारती कभी-कभी पर्सनल लाइफ में उदास भी हो जाती हैं. दरअसल, प्रेग्नेंसी के दौरान भारती कई चीजों का सामना कर रही हैं. इमोशनली वह थोड़ा वीक हो रही हैं. कई बार उन्हें घुटन महसूस होने लगती है. शादी के तीन साल बाद हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह माता-पिता बनने वाले हैं.
प्रेग्नेंसी टाइम नहीं आसान, भारती बोलीं- 'कभी-कभी महसूस होती है घुटन'
प्रेग्नेंसी से पहले भारती सिंह ने 15 किलो वजन भी कम किया था. इसके बारे में एक इंटरव्यू में भारती ने जानकारी दी थी. वह इंटरमिटेंट डायट फॉलो कर रही थीं, लेकिन जबसे उन्होंने कंसीन किया है, वह भरपूर खा-पी रही हैं, जिससे बच्चा हेल्दी हो और उन्हें और बेबी दोनों को किसी भी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या न हो. भारती और हर्ष सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. भारती सिंह केवल 'हुनरबाज' की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा वह सभी कामों से छुट्टी लेकर घर बैठी हैं.