scorecardresearch
 

VIDEO: ससुराल में ऐसे हुआ भारती का वेलकम, कलश गिराकर किया गृह प्रवेश

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने 3 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी. भारती बुधवार को मुंबई में अपने ससुराल लौट आईं, जहां उनका ग्रान्ड वेलकम हुआ.

Advertisement
X
भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया
भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया

Advertisement

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने 3 दिसंबर को अपने बॉयफ्रेंड हर्ष लिंबाचिया से शादी की थी. यह डेस्टिनेशन वेडिंग थी, जो गोवा में हुई थी. 3 दिनों तक चले शादी के फंक्शन्स में टीवी के कई बड़े सितारों ने हिस्सा लिया था. भारती बुधवार को मुंबई में अपने ससुराल लौट आईं, जहां उनका ग्रान्ड वेलकम हुआ.

भारती ने अपने गृह प्रवेश का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उनकी सास अपनी बहू का स्वागत बड़े प्यार से करते दिख रही हैं. भारती ने पिंक कलर का गाउन पहना है.

भारती सिंह की शादी की रस्में शुरू, देखें खूबसूरत तस्वीरें

गृह प्रवेश के रस्मों को निभाते हुए भारती चावल से भरे हुए कलश को अपने पैर से गिरा कर घर के अंदर आती हैं. वीडियो में दिख रहा है कि हर्ष उन्हें बता रहे हैं कि उन्हें कैसे अपने पैरों से कलश को गिराना है.

Advertisement

Sasural ki Hawa mein jaadu hai.... Happiness is being welcomed by in laws in such a cute way... Love you guys! We're going to have lot of fun and awesome memories together ❤🤗 What say @haarshlimbachiyaa30? #sasural #inlaws #cuties #family #instafam #love #aftermarriage #hitched #bhartikibaraat #haarshkibharti #celebrations #homecoming

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen) on

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती और हर्ष मंगलवार को मुंबई लौटने वाले थे, लेकिन तूफान ओखी के कारण उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई थी.

कॉमेडी क्वीन भारती का Pre Wedding Shoot, लॉफ्टर से भी ज्यादा है फनी

दोनों जल्द अपने हनीमून के लिए यूरोप रवाना होने वाले हैं. दोनों करीब एक महीने तक इटली, बुडापेस्ट, वेनिस और ग्रीस जैसी जगहों पर घूमेंगे.

Advertisement
Advertisement