scorecardresearch
 

Bharti singh बच्चे को क्या ख‍िलाती हैं? कैसे कराती है फीडिंग, दिया हर सवाल का जवाब

भारती सिंह और पति हर्ष लिंबाचिया अकसर ही यू-ट्यूब पर अपनी लाइफ से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं. अपने यू-ट्यूब चैनल पर भारती ने जब से बेटे गोला के चेहरे का दीदार कराया है तब से ही फैंस उनसे कई सवाल पूछ रहे हैं.

Advertisement
X
भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य सिंह लिंबाचिया
भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया, लक्ष्य सिंह लिंबाचिया

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने जब से अपने बेटे लक्ष्य यानी गोला का चेहरा दिखाया है फैंस की जिज्ञासा शांत होने की बजाए और बढ़ गई है. अकसर ही फैंस भारती से उनके बेटे के बारे में तरह-तरह के सवाल करते रहते हैं. इस बार अपने यू-ट्यूब चैनल लाइफ ऑफ लिंबाचिया पर भारती और हर्ष ने एक सवाल-जवाब का दौर ऑर्गनाइज किया. जहां उन्होंने फैंस के गोला के बारे में पूछे गए कई सवालों के जवाब दिया. आइये आपको बताते हैं, फैंस ने क्या-क्या पूछ डाला.

Advertisement

भारती या हर्ष...किस पर गया है गोला
फेवरेट सेलेब का बेबी भी फैंस का फेवरेट हो जाता है. फिर उसके बारे में जानने की लगभग सभी को ललक हो उठती है कि ये किसके जैसा दिखता है, किससे से मिलती है इसकी शक्ल? फैंस ने भारती से भी गोला के बारे मे पूछा कि गोला किस पर गया है? जिस पर भारती ने कहा कि वो मेरे पर गया है, देख के ही लगता है. हर्ष ने भारती को बीच में टोकते हुए कहा देख के ही लगता है बस, बाकी आदतें उसकी मेरे जैसी हैं. जिसके बाद फैंस ने ये भी पूछा कि गोला खाता क्या है. 

बता दें कि भारती-हर्ष का बेटा 3 महीने का हो चुका है. भारती ने बताया कि वो उसे अपना दूध पिलाती हैं वहीं कभी कभी टॉप फीडिंग भी कराती हैं. भारती कभी कभी उसे मीठा भी चखा देती हैं.  इन सवाल जवाब के सेशन के बीच भारती और हर्ष की मजेदार मस्ती भी देखने को मिली, जब भारती बता रही थी कि वो लक्ष्य को दूध पिलाती हैं तो हर्ष कहते हैं मैं उसे देता हूं अपना एहसास. जो दूध से ऊपर की भी चीज होती है. जिस पर भारती उन्हें टीज करते हुए कहती हैं क्यों बोर कर रहा है. 

Advertisement

लक्ष्य को हर्ष जैसा नहीं बनाएंगी भारती

वीडियो के दौरान भारती ने कहा कि जो हर्ष की मम्मी ने गलती की है वो गोले की मम्मी नहीं करेगी. भारती ने कहा कि गोले के 6 महीने पूरे हो जाने के बाद वो उसे सब खिलाएंगी. करेला, लौकी, तुरई क्योंकि ऐसी बहुत सारी चीजें हर्ष नहीं खाता है. इस बीच हर्ष और भारती कई बार मजेदार नोक-झोंक करते नजर आए. 

इसके बाद फैंस ने गोला को लेकर कई और सवाल पूछे, जैसे गोला घर पर कैसे रहता है और बाहर लेकर जाओ तो कैसे रहता है. गोला रात को कितनी बार उठता है. गोला सबसे ज्यादा खुश किसके साथ रहता है. गोला की पहली फ्लाइट कौन सी थी. गोला की पहली विदेश की ट्रीप कौन सी होगी. कॉमेडी कपल ने फैंस के इन सभी सवालों के जवाब बेहद मजाकिया अंदाज में दिए.

कॉमेडी कपल भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का ये मजेदार वीडियो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. रिलीज के कुछ घंटों में ही इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और ये यू-ट्यूब की लिस्ट में ट्रेंड कर रहा है. कपल अकसर ही अपने चैनल पर पर्सनल लाइफ से जुड़ी मजेदार कंटेंट पोस्ट करते रहते हैं.

Advertisement

 

Live TV

Advertisement
Advertisement