भई वाह...भारती सिंह (Bharti Singh) के घर में तो इस समय जश्न का माहौल है. बेटे के जन्म से कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की जिंदगी खुशियों से भर गई है. भारती ने हाल ही में अपने बेटे को जन्म दिया है. भारती और हर्ष अब पेरेंटहुड के हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं. भारती रातभर जागकर अपने बेबी का खास ख्याल रख रही हैं.
बेटे को घर लेकर जा रही हैं भारती
सबसे खास बात ये है कि अपने न्यू बॉर्न लिटिल प्रिंस को लेकर भारती सिंह अब अपने घर लेकर जा रही हैं. भारती हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं. हॉस्पिटल के बाहर से भारती और हर्ष के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
Bharti Singh Baby Delivery: बच्चा होने के बाद उड़ी भारती की नींद, हॉस्पिटल से शेयर की पहली तस्वीर
Dasvi Film Review: फेल हुई 'दसवीं', कमजोर कहानी ने Abhishek-Nimrat की अच्छी एक्टिंग को डुबोया
वायरल फोटोज में आप देख सकते हैं कि लिटिल प्रिंस के डैड हर्ष लिंबाचिया अपने नन्हे बेटे को बड़े प्यार से गोल में लिए हुए हैं. वहीं, भारती उनके साथ साथ नजर आ रही हैं. हमेशा दूसरों को हंसाने वाली भारती के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कुराहट देखकर साफ जाहिर है कि वो बेटे को अपने घर ले जाते हुए कितनी ज्यादा खुश और एक्साइटेड हैं.
फैंस ऐसे कर रहे रिएक्ट
फैंस भले ही भारती और हर्ष के नन्हे बेबी का चेहरा नहीं देख पाए. लेकिन कपल के साथ उनके बेबी को देखकर ही खुशी से झूम रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आप दोनों के लिए खुश हूं. बहुत सारा प्यार. वेलकम बेबी बॉय. वहीं, कई यूजर्स हार्ट इमोजी के साथ भारती, हर्ष और उनके बेबी पर प्यार बरसा रहे हैं.
भारती ने प्रेग्नेंसी में कई महिलाओं के लिए मिसाल कायम की है. कॉमेडिन ने डिलीवरी के एक दिन पहले तक काम किया. भारती अब फाइनली मां बन गई हैं. मां बनने के बाद भारती अब अपने लिटिल मंचकिन संग अपना टाइम गुजारकर हर पल को यादगार बना रही हैं.