टीवी की लाफ्टर क्वीन भारती सिंह अपने बेटे गोला उर्फ लक्ष्य से बेहद प्यार करती हैं. जब से लक्ष्य का जन्म हुआ है, भारती का अंदाज एकदम बदल गया है. कॉमेडियन को अक्सर बेटे के साथ समय बिताते हुए देखा जाता है. ऐसे में एक बार फिर भारती और लक्ष्य मुंबई के एयरपोर्ट पर नजर आए. यहां उन्होंने बताया कि लक्ष्य अपनी नानी के घर से वापस आ रहे हैं. इस मौके पर बच्चे से मिलने उनके 'मामा' भी पहुंचे.
लक्ष्य को एयरपोर्ट पर मिले मामा
अगर आप सोच रहे हैं कि भारती सिंह के बेटे लक्ष्य के मामा आखिर कौन हैं, तो बता दें कि कॉमेडियन पैपराजी को अपने बच्चे के मामा बुलाती हैं. लक्ष्य के जन्म से पहले ही भारती ने पैपराजी को उनका मामा बना दिया था. अब फोटोग्राफर खुद ही लक्ष्य के सामने अपने को मामा बोलने लगे हैं.
मुंबई एयरपोर्ट पर जब भारती और लक्ष्य को पैपराजी ने देखा तो उन्होंने खुद को लक्ष्य को बुलाना और खुद को मामा कहना शुरू कर दिया. इस पल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में लक्ष्य अपनी नन्ही आंखों से लोगों को घूर रहे हैं. फोटोग्राफर उन्हें लक्ष्य कहकर पुकार रहे हैं. भारती मजाक में कहती हैं कि लक्ष्य को उनकी नानी के घर से मच्छर ले जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही वह फ्लाइट बुक करके वापस आ गईं.
फैंस क्यूट लक्ष्य पर हारे दिल
भारती का यह वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है. कुछ यूजर्स ने मजेदार कमेंट्स भी वीडियो पर किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यही तो हमारे देश की खूबसूरती है अपने आप ही बन जाते हैं मामा.' दूसरे ने लिखा, 'सब बच्चों के साथ ऐसा होता है. नानी के घर मच्छर भी प्यार करते हैं.' एक और ने लिखा, 'कितना क्यूट और गोलू-मोलू है लक्ष्य.'
भारती सिंह के बेटे लक्ष्य का जन्म 3 अप्रैल 2022 को हुआ था. भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया बेटे के जन्म से बेहद खुश थे. भारती ने अपनी डिलीवरी के कुछ ही दिनों बाद काम पर वापस कर दी थी. इसको लेकर वह खूब चर्चा में रही थीं. भारती का कहना था कि उनके काम करने के बीच उनका बच्चा अकेला नहीं है, बल्कि उसका ख्याल रखने के लिए उनका पूरा परिवार घर पर होता है.