इस बार का वीकेंड आप 'स्टार परिवार' संग मना सकते हैं. कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) जो शो में नजर आने वाले हैं. वीकेंड आपका खास इसलिए मन सकता है, क्योंकि रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स नहीं, बल्कि पति-पत्नी आपस में भिड़ते नजर आने वाले हैं. पूरे परिवार के साथ भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया मस्ती करते दिखाई देंगे.
भारती ने उड़ाई हर्ष की खिल्ली
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारती सिंह, पति हर्ष की पतली कमर का मजाक उड़ाती दिख रही हैं. भारती, रुपाली गांगुली उर्फ अनुपमा की कमर से हर्ष की कमर की तुलना करते हुए कहती हैं कि इनसे भी पतली तुम्हारी कमर है. हर्ष इसपर कहते हैं कि अपना प्यार पाने के लिए अनुज ने 27 साल इंताजर किया और भारती कहती हैं कि तुम्हारे पास कितना फ्री टाइम है?
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की इस नटखट बहस पर रुपाली गांगुली जोर से ठहाका लगाती हैं. वह अपनी हंसी रोक ही नहीं पाती हैं. मेकर्स ने जो यह वीडियो शेयर किया है, इसके कैप्शन में लिखा, 'हंसी से भरे रविवार के लिए हो जाइए तैयार. क्योंकि इस बार, मनोरंजन का डोज देने आ रहे हैं भारती और हर्ष'. फैन्स इस वीडियो को पसंद करने के साथ इस एपिसोड के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
भारती सिंह ने कुछ महीनों पहले ही बेटे गोला उर्फी लक्ष्य का स्वागत किया है. इस शो की होस्टिंग करने के अलावा भारती सिंह आजकल बेटे का ख्याल रख रही हैं. उनकी परवरिश पर पूरा ध्यान दे रही हैं. प्रेग्नेंसी के दौरान भी भारती सिंह ने काम से ब्रेक नहीं लिया था. वह एक्टिव रहना चाहती थीं, इसलिए काम करती रहीं. भारती सिंह अक्सर अपने बेटे से जुड़े वीडियोज और क्यूट फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. फैन्स भी इनके बेटे गोला पर खूब प्यार बरसाते हैं. कहना पड़ेगा भारती सिंह का बेटा है बहुत क्यूट.