कॉमेडियन भारती सिंह इस समय प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं. सोशल मीडिया पर भारती फैन्स के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती नजर आ रही हैं. हाल ही में भारती सिंह मुंबई में स्पॉट हुईं. प्रेग्नेंसी के बाद भारती पहली बार मीडिया से रूबरू हुईं. इस दौरान पैपराजी ने भारती सिंह से पूछा कि वह क्या चाहती हैं, लड़का या लड़की? इसके जवाब में भारती ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैं तो लड़की ही चाहती हूं जो एकदम मेरे जैसी हो. सभी को हंसाती रहे.
लड़की चाहती हैं भारती सिंह
भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी के लिए काफी वजन भी घटाया है. कुछ समय पहले इनके वेट लॉस और ट्रांसफॉर्मेशन की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके साथ ही भारती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वह फैन्स को अपना रिएक्शन दिखाती नजर आ रही थीं. भारती को जब प्रेग्नेंट होने का पता चला तो वह खुशी से झूमने लगी थीं.
भारती से पहले उनके एक करीबी ने कॉमेडियन की प्रेग्नेंसी की खबर मीडिया में दी थी. उनका कहना था कि यह बहुत ही इनीशियल स्टेज है. भारती अपने वर्क कमिटमेंट से ब्रेक लेकर रेस्ट कर रही हैं. वह अभी लो प्रोफाइल रहना चाहती हैं और यही वजह से वह ज्यादा बाहर नहीं घूम रही हैं.
'मुझसे ज्यादा इस बच्चे की मां हर्ष हैं', क्यों बोलीं भारती सिंह?
भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी को लेकर कई बातें एक इंटरव्यू में शेयर की थीं. भारती का कहना था कि शुरुआती वक्त में उनकी फैमिली ने किसी से भी प्रेग्नेंसी न्यूज शेयर करने से मना किया था, इसलिए चार महीने पूरे होने पर उन्होंने गुड न्यूज सबके साथ शेयर की. बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए भारती कहती हैं कि प्रेग्नेंसी को लेकर उनसे ज्यादा खुश उनके पति हर्ष थे. वह बताती हैं कि हर्ष को बच्चों से काफी प्यार है, इसलिए जब भारती ने हर्ष से यह बात शेयर की तो उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे.