बेटे के जन्म के बाद कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपनी पेरेंटहुड जर्नी के हर पल को एन्जॉय कर रहे हैं. बेटे के जन्म के बाद भारती और हर्ष की जिंदगी खुशियों से भर गई हैं. लेकिन कहते हैं ना कि इंसान की ख्वाहिशें कभी कम नहीं होतीं. बेटे के जन्म के बाद भारती सिंह को भी अब बेटी की ख्वाहिश है.
बेटी चाहती हैं भारती सिंह
पैपराजी संग बातचीत में भारती सिंह ने बताया कि वो कब अपना दूसरा बेबी प्लान करेंगी. भारती ने कहा कि बेटे के जन्म के बाद वो अब एक नन्ही परी चाहती हैं. बेटी के होने की ख्वाहिश का इजहार तो भारती पहले भी कई बार कर चुकी हैं. लेकिन भारती कब अपने दूसरे बेबी को प्लान करेंगी, इस राज से कॉमेडियन ने पर्दा उठा दिया है.
फ्लॉप होने का डर या स्टारडम पर असर! Mahesh Babu के बॉलीवुड से तौबा करने की कहीं ये तो वजह नहीं?
कब प्लान करेंगी दूसरा बेबी?
भारती ने पैपराजी से कहा कि वो दूसरा बेबी जरूर प्लान करेंगी, लेकिन इतनी जल्दी नहीं. कॉमेडियन ने कहा- मैं भी मानती हूं कि बेटी होनी चाहिए. अभी दो साल का गैप होना चाहिए. अभी भाई है तो बहन होनी चाहिए और बहन है तो भाई होना चाहिए.
बिकिनी पहनने के लिए Aamir Khan की परमशिन की नहीं जरूरत: Sona Mohapatra
भारती के बेटे की बात करें तो कपल के लिटिल प्रिंस गोला का जन्म 3 अप्रैल को हुआ है. कपल ने अपने बेटे का निक नेम गोला रखा है. कॉमेडियन अपने नन्हे प्रिंस चार्मिंग संग फर्स्ट फोटो भी शेयर कर चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने अभी तक बेटे का चेहरा रिवील नहीं किया है. फैंस बस गोला की एक झलक पाने को बेकरार हैं.