scorecardresearch
 

डॉ हाथी के निधन पर 'तारक मेहता' के भिड़े बोले- 'वो आजाद हो गया'

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में भिड़े का रोल प्ले करने वाले एक्टर 'मंदार चांदवडकर' ने आजाद की मौत पर दुख जताया है.

Advertisement
X
डॉक्टर हाथी और भिड़े
डॉक्टर हाथी और भिड़े

Advertisement

मशहूर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में डॉक्टर हंसराज हाथी का रोल न‍िभाने वाले एक्टर 'कव‍ि कुमार आजाद' का न‍िधन हो गया है. आजाद लंबे वक्त से इस शो में जुड़े हुए थे. आजाद की मौत, हार्ट अटैक की वजह से हुई है. उनकी अचानक हुई मौत की वजह से शो के से जुड़े कलाकारों को गहरा सदमा लगा है. शो में भिड़े का रोल प्ले करने वाले एक्टर 'मंदार चांदवडकर' ने आजाद की मौत पर दुख जताया है.

उन्होंने कहा ''ये आश्चर्यचकित कर देने वाली खबर है. आज सुबह हम सभी को फिल्म सिटी में एक सीक्वेंस शूट करना था. फिर हमें पता चला कि उनकी तबीयत खराब है तो उनके बिना ही हम शूट में आगे बढ़ गए. मैं सिर्फ इतना कहना चाहूंगा कि उन्होंने अपना सारा काम खत्म कर के अलविदा कहा. वो कुछ भी अधूरा नहीं छोड़ते थे. वो बहुत ही हंसमुख स्वभाव के थे. मुझे अभी भी इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा है कि वो अब हमारे बीच नहीं रहे.''

Advertisement

तारक मेहता... की शूटिंग कैंसल, मौत से पहले शो के प्रोड्यूसर से हुई थी ये बात

''मेरा उनके साथ बहुत अच्छा संबंध था. हम साथ बैठते थे, खाते थे. मैं जब आता था तो वो फौरन पूछते थे कि आज टिफिन में क्या लाया है. अपने किरदार की तरह असल जिंदगी में भी वो खाने के बहुत शौकीन थे. उनकी जगह कोई नहीं ले सकता. वो सही मायने में आजाद हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांती दे. ''

एक्टर की मौत पर शो के प्रोड्यूसर अस‍ित कुमार मोदी ने भी दुख जताया. उन्होंने आजतक से कहा,  "कव‍ि कुमार आजाद बहुत सकारात्मक इंसान थे. वो हमेशा सेट पर वक्त से आते थे. चाहे उनकी तब‍ीयत ही खराब क्यों न हो. आज सुबह उन्होंने मुझे फोन किया और कहा, मैं शूट पर आने में असमर्थ हूं मेरी तबीयत थोड़ी खराब है. लेकिन थोड़ी देर बाद ही हमें खबर मिली कि वो अब इस दुन‍िया में नहीं रहे. ये खबर सुनकर हम सब हैरान हैं."

सर्जरी से डॉ हाथी ने घटाया था 80 Kg वजन, बदल गई थी जिंदगी

मीड‍िया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने 2010 में अपना 80 किलो वजन सर्जरी से कम किया था. इस सर्जरी के बाद उन्हें रोजाना की ज‍िंदगी में काफी आसानी हो गई थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मुझे खुशी है कि लोगों ने मुझे मेरे किरदार के लिए पसंद किया." बताने की जरूरत नहीं कि "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" की वजह से ही कवि कुमार आजाद की पहचान घर-घर में हुई.

Advertisement

तारक मेहता में गोगी का किरदार निभाने वाले अभिनेता समय शाह ने कवि आजाद को 'मृदुल व दयालु' इंसान बताया. उन्होंने कहा "आजाद ने मुझे हमेशा कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया"

उन्होंने कहा, "आजाद के निधन की खबर हम सभी के लिए स्तब्ध करने वाली है. यह अचानक हुआ. वह कभी-कभी सेट पर भी अस्वस्थ महसूस करते थे. उन्हें बुखार व कमजोरी महसूस होती थी. लेकिन उन्होंने शो की शूटिंग को कभी प्रभावित नहीं होने दिया."

किराए का मकान लेना भी था मुश्किल, एक शो से बदली डॉ हाथी की जिंदगी

शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने भी इस खबर पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा मैं इस खबर से स्तब्ध हूं. मैं लंदन में हूं और मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं पता था. मेरे पास लगातार फोन कॉल आ रहे हैं. मैं ये जानने की कोशिश कर रहा हूं कि आखिर ये कैसे हुआ.

Advertisement
Advertisement