भोजपुरी इंडस्ट्री में वैसे तो कई सारी एक्ट्रेस हैं, लेकिन एक एक्ट्रेस ऐसी है जिसका स्टारडम सबसे ज्यादा है, इसलिए उन्हें प्यार से भोजपुरी की माधुरी दीक्षित भी कहा जाता है. रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री में कई सालों से राज करती हुई आ रही हैं और इसलिए उन्हें भोजपुरी फिल्मों की रानी भी कहा जाने लगा है.
रानी सिर्फ फिल्मों में ही अपनी एक्टिंग का दम नहीं दिखाती हैं बल्कि देश से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय भी जाहिर करती हैं. आजतक से बात करते हुए रानी चटर्जी ने ना सिर्फ अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस के बारे में बात की बल्कि सुशांत सिंह की जिंदगी को लेकर जो फिल्म रिलीज होने वाली हैं उस पर उनकी क्या राय है वो भी हमसे शेयर की.
सुशांत पर बन रही फिल्म पर क्या बोलीं रानी चटर्जी?
अभी कुछ दिनों पहले ही दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशांत के पिता की याचिका को खारिज करते हुए सुशांत पर बन रही फिल्मों पर रोक लगाने से मना कर दिया था और इस बारे में बात करते हुए रानी चटर्जी कहती हैं, ‘मेरे हिसाब से सुशांत की जिंदगी पर जो फिल्में बिना उनकी फैमिली की मर्जी के बन रही हैं वो ठीक नहीं है, सुशांत पर पहला अधिकार उनकी फैमिली का है इसलिए अगर किसी को फिल्म बनानी भी थी तो सुशांत की फैमिली से परमिशन लेनी चाहिए थी. मुझे लगता है सुशांत के नाम पर फिल्म बनाकर पैसा कमाने का जो तरीका लोगों ने ढूढ़ा है वो सही नहीं है.’
कौन हैं कनिका ढिल्लों जिन्हें मिला हसीन दिलरुबा का क्रेडिट तो स्क्रीनराइटर ने जताई आपत्ति
सुशांत संग कैसी थी रानी की पहली मुलाकात?
सुशांत सिंह के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए रानी चटर्जी कहती हैं, ‘मुझे सुशांत के साथ अपनी पहली मुलाकात आज भी याद है और हमेशा याद रहेगी. ये बात साल 2011 की है जब मैंने और सुशांत सिंह ने मुंबई के अंधेरी इलाके में कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए हो रहे एक चैरिटी शो इवेंट में हिस्सा लिया था. मैं रातभर शूटिंग करने के बाद सुबह उस इवेंट पर पहुंची थी. वो 1 घंटे का इवेंट था, जब मैं सुशांत से स्टैज पर मिली तो मैंने धीरे से सुशांत सिंह से पूछा कि आज क्या Women’s Day है. जैसे ही मैंने सुशांत से ये कहा उसने चौंककर मेरी तरफ देखा और कहा कि आपको नहीं पता, आज Women’s Day ही तो है. मैंने उसे बताया कि मैं रातभर शूटिंग करके आई हूं इसलिए थोड़ी कन्फ्यूज हो गई थी, ये सुनकर सुशांत थोड़ा सा मुस्कुराए और फिर उन्होंने भी मुझे Women’s Day विश किया.’
विकास गुप्ता पर बोले राहुल राज सिंह, 'लाइमलाइट में रहने के लिए प्रत्युषा का नाम लेना छोड़ो'
हिंदी वेब सीरीज में नजर आएंगी रानी
अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए रानी चटर्जी कहती हैं, ‘इस वक्त मैं पटना में एक म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रही हूं और जल्द ही मुंबई वापस जाउंगी. मेरी फिल्म ‘बाबुल की गलियां’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और मुझे लगता है कि ये फिल्म 1-2 महीने में रिलीज भी हो जाएगी. इसके अलावा मेरी एक नई कॉमेडी फिल्म की अनाउंसमेंट भी 17 जून को होने वाली है और फिलहाल उस फिल्म के बारे में मैं आपको बस यही बता सकती हूं कि उस फिल्म में मेरे साथ विनय आनंद का भी लीड रोल है. इन फिल्मों के अलावा मैं जल्द ही एक हिंदी वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरु करने वाली हूं.’