सुपर घोस्ट भूतनाथ तारक मेहता का उलटा चश्मा में 14 अप्रैल को नजर आएगा. शैलेश लोढा की जगह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन इसमें सूत्रधार का किरदार निभाएंगे. असित कुमार मोदी कहते हैं, “अमिताभजी कमाल के इनसान हैं. वे बहुत ही को-ऑपरेटिव हैं और बिलकुल भी एटीट्यूड नहीं है. शूट के दौरान उन्होंने सभी ऐक्टर्स के साथ बात की.”
यह पहला मौका है जब अमिताभ बच्चन किसी फिक्शन शो पर फिल्म को प्रमोट करने आ रहे हैं. दिलीप जोशी अमिताभ के बड़े फैन हैं और वे कहते हैं, “वे सुपर कूल हैं. उन्होंने मुझे गले लगा लिया और कहा कि मूछें हों तो सिर्फ जेठालाल जैसी.” उन्होंने शो के लिए तीन घंटे शूट किया. असित कुमार मोदी कहते हैं, “वे बेस्ट हैं.”