11 मार्च को कॉमेडियन कपिल शर्मा भोपाल पहुंचेंगे. उनके इस विजिट को लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है. ट्विटर पर फैन्स की तरफ से आ रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स से जाहिर है कि लोगों को उनके आने का कितनी बेसब्री से इंतजार है.
दरअसल सोनी टीवी ने भोपाल के लोगों के लिए कपिल के लाइव शो के फ्री पास जीतने के लिए एक कॉन्टेस्ट रखा. इसमें उन्होंने पूछा कि अगर आप भोपाल के हैं और फ्री पास जितना चाहते हैं तो जवाब दीजिए कि आखिर क्यों आप कपिल से मिलना चाहते हैं?
Tell us "Why would you like to meet Kapil in your city?" with #KapilInBhopal & win passes to meet him. @Kapil_FC @KapilFans
— Sony TV (@SonyTV) March 9, 2016
इसपर फैन्स ने जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया. और कई कारण बताए कि आखिर वो कपिल को क्यों पसंद करते हैं और उनसे मिलने के लिए बेताब क्यों हैं. इनमें के कुछ के रिस्पॉन्स इस तरह हैं:
I want to meet Kapil as he is my dream , my like , my love , my paassion , he is my life , my everything @SonyTV @KapilFans #KapilInBhopal
— Rashi ❤ kappu (@RashiPathade) March 9, 2016
@SonyTV @Kapil_FC @KapilFans #KapilInBhopal love for him is beyond words
— Anu❤Kappu (@AnuVilatkar) March 9, 2016
No combination of 26 letters is enough to describe my love for him
बता दें कि कुछ फैन्स ने तो फ्री पास जीत भी लिए हैं और इसके लिए सोनी टीवी ने उन्हें बधाई भी दी हैं.
Congratulations @JITENDRAm18 @anuradha_an @perfectprakriti ! Share your details with us on connectwithset@gmail.com .#KapilInBhopal
— Sony TV (@SonyTV) March 9, 2016
कपिल की टीम इन दिनों 23 अप्रैल से सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर शुरू हो रहे 'द कपिल शर्मा शो' के प्रमोशन में जुटी है. इसी सिलसिले में 5 मार्च को कपिल अपनी पूरी टीम सहित अमृतसर भी गए थे और अब 11 मार्च को भोपाल जा रहे हैं.
कपिल के साथ इस नए शो में कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर , नवजोत सिंह सिद्धू, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर जैसे कलाकार होंगे. ये सभी कलाकार 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' से जुड़े रह चुके हैं.