scorecardresearch
 

'केबीसी' में 'बूटिया' पर थिरके अमिताभ

महानायक अमिताभ बच्चन अपनी मेजबानी वाले टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-8' (केबीसी) के एक एपिसोड में 'फाइंडिग फैनी' फिल्म के एक्‍टर अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म के तड़कते-भड़कते गाने 'शेक योर बूटिया' पर थिरके.

Advertisement
X
'केबीसी' के सेट पर अमिताभ बच्‍चन, अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण
'केबीसी' के सेट पर अमिताभ बच्‍चन, अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण

महानायक अमिताभ बच्चन अपनी मेजबानी वाले टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-8' (केबीसी) के एक एपिसोड में 'फाइंडिग फैनी' फिल्म के एक्‍टर अर्जुन कपूर और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म के तड़कते-भड़कते गाने 'शेक योर बूटिया' पर थिरके. फिल्म 'फाइंडिंग फैनी' का यह गाना इन दिनों सबकी जुबान पर है.
महानायक अमिताभ बच्‍चन की अनदेखी तस्‍वीरें...

बिग बी ने अपने ब्लॉग 'एसआरबच्चन डॉट कॉम' पर इस शूट की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं और अपने एक्‍सपीरियंस के बारे भी लिखा.
अमिताभ बच्‍चन ने रिलीज की शेखर रवजियानी की हनुमान चालीसा

Advertisement

'फाइंडिंग फैनी' 12 सितंबर को रिलीज हो रही है.
जब अमिताभ ने फेसबुक पर बांटी यादें...

Live TV

Advertisement
Advertisement