scorecardresearch
 

फिल्‍म 'एक्शन जैक्सन' की स्‍टार कास्‍ट ने 'केबीसी' के ग्रैंड फिनाले को शूट किया

अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म 'एक्शन जैक्सन' की टीम ने टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-8' के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग की.

Advertisement
X
KBC
KBC

अजय देवगन और सोनाक्षी सिन्हा की आने वाली फिल्म 'एक्शन जैक्सन' की टीम ने टीवी रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति-8' के ग्रैंड फिनाले की शूटिंग की.

Advertisement

यह एपि‍सोड 9 नवंबर को टेलिकास्‍ट होगा. शो के होस्‍ट महानायक अमिताभ बच्चन ने इस बारे में अपने ब्लॉग पर लिखा भी है, 'केबीसी के समापन के दिन आ रहे हैं. ग्रैंड फिनाले की तैयारी है और हम अपना बेस्ट देने में कोशिश कर रहे हैं.'

इस शो से साल 2000 से जुड़े अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर समापन कड़ी की तस्वीरें भी पोस्ट की, जिसमें 'एक्शन जैक्सन' के डायेक्‍टर प्रभुदेवा भी मौजूद हैं. 

- इनुपट IANS

Advertisement
Advertisement