scorecardresearch
 

'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी की मां का निधन, बीच में छोड़ना पड़ा शो...

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' के कंटेस्टेंट मनु पंजाबी की मां का निधन हो गया है जिसकी वजह से उन्हाेंने इस शो से एमरजेंसी एग्जिट ली है...

Advertisement
X
मनोज पंजाबी
मनोज पंजाबी

Advertisement

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' स्वामी ओमजी महाराज के बाद एक और कंटेस्टेंट को ये शो छोड़कर जाना पड़ा. कंटेस्टेंट मनु पंजाबी को अचानक घर छोड़कर जाना पड़ा क्योंकि उनकी मां का निधन हो चुका है.

मनु पंजाबी का 'बिग बॉस' के घर में सफर काफी अच्छी चल रहा था. लेकिन मां के निधन की वजह से उन्हें अचानक इस घर को छोड़कर जाना पड़ा. जयपुर के रहने वाले 34 साल मनु 'बिग बॉस' के घर में भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा से अपनी नजदीकियों के कारण चर्चा में चल रहे थे.

Bigg boss 10: क्या मोनालिसा और मनु पंजाबी होंगे बिग बॉस का पहला कपल?

खबरें आ रही थीं कि इस वीकेंड होस्ट सलमान खान मनु की मंगेतर और मोनालिसा के ब्वॉयफ्रेंड को शो में बुलाने वाले थे. मनु का पूरा नाम मनोज पंजाबी है और टीवी पर उनके करियर की शुरुआत रियलिटी शो 'द बेचलोरेट इंडिया' से हुई थी, जिसमें वो मल्लिका शेरावत के स्वयंवर में बतौर कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement