scorecardresearch
 

बिग बॉस शुरू होने से पहले 'भाबीजी' ने दी वॉर्निंग- कोई लड़ेगा तो चुप नहीं बैठूंगी

आज से टीवी का सबसे पंसदीदा और कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस-11 शुरू होने वाला है. टीवी पर अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर शिल्पा शिंदे भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. उन्होंने शो और सलमान खान को लेकर कई खुलासे किए. जानने  के लिए पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement
X
शिल्पा शिंदे
शिल्पा शिंदे

Advertisement

आज से टीवी का सबसे पंसदीदा और कंट्रोवर्सियल शो बिग बॉस-11 शुरू होने वाला है. टीवी पर अंगूरी भाभी के नाम से मशहूर शिल्पा शिंदे भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही हैं. उनके फैंस काफी समय बाद उन्हें टीवी पर फिर से देख पाएंगे.

बिग बॉस में जाने से पहले शिल्पा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को इंटरव्यू दिया. जिसमें उन्होंने CINTAA और बिग बॉस के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, यह शो करने पर मैं बेहद एक्साइटेड हूं. लेकिन एक बात साफ कर दूं मैं बिग बॉस किसी को कुछ साबित करने के लिए नहीं कर रही हूं. मुझे टीवी से बहुत सारे ऑफर्स आ रहे थे. लेकिन मैंने उन्हें करने से मना कर दिया. बिग बॉस के लिए मैंने महसूस किया कि इससे बड़ा कोई और शो नहीं है. इसलिए मैंने इसे करने के लिए हामी भरी.

Advertisement

बिग बॉस की EX कंटेस्टेंट का दिखा बोल्ड अवतार, PHOTOS वायरल

शिल्पा को बिग बॉस के घर में काम करने में कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने कहा, मैं घर में अपनी मेड से ज्यादा काम करती हूं. इसी तरह मैं बिग बॉस के घर में भी काम करने को तैयार हूं. लेकिन घर के अंदर मैं किसी के साथ अपना बेड शेयर नहीं करूंगी. अगर कोई घर में मुझसे बिना बात के लड़ने की कोशिश करेगा तो मैं चुप नहीं बैठूंगी. मैं उसका जवाब दूंगी. कोई दो लोग लड़ रहे होंगे तो मैं उन्हें समझाने की कोशिश करूंगी नाकि दूर से उनकी लड़ाई का मजा लूंगी.

शिल्पा शिंदे सलमान खान से मिलने के लिए बेहद एक्साइटेड है और नर्वस भी. उन्होंने एक मजेदार बात शेयर करते हुए कहा, जब मैं 'भाभी जी घर पर है' के विवाद का सामना कर रही थी, तब कई लोगों ने मुझे सलमान की मदद लेने को कहा था. लेकिन मैंने सोचा इतने छोटे मसले के लिए उन्हें परेशान करना ठीक नहीं होगा. इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में शिल्पा ने कहा, मैं घर के अंदर सिर्फ एक आदमी को अटेंशन दूंगी जो कि सलमान खान हैं. वह जगत भैय्या हैं और मैं जगत भाभी जी. इसलिए मुझे लगता है हम दोनों एक-दूसरे के लिए बने हैं.

Advertisement

बता दें, शिल्पा को &टीवी के शो 'भाभी जी घर पर है' से पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन शो की प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली के साथ विवाद के चलते उन्होंने शो को टाटा-बाय बाय कह दिया. लेकिन मामला यही खत्म नहीं हुआ. शो प्रोड्यूसर और शिल्पा का झगड़ा का इतना बढ़ा कि CINTAA ने उन्हें बैन कर दिया. इस विवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा, मेरे और जेनिफर के बीच मामला आपसी सहमति से सेटल हो चुका है. अब उनके और मेरे बीच कोई विवाद नहीं है. हालांकि शिल्पा को अभी भी CINTAA से शिकायत है.

हसीना के दामाद से लेकर सपना चौधरी तक, ये हैं Bigg Boss के पहले 4 पड़ोसी

शिल्पा ने CINTAA पर हमला करते हुए कहा कि वह माफिया की तरह बिहेव कर रहा है. ऐसा लगता है इस संस्था को मुझसे ही निजी परेशानी है. उन्होंने मुझे टीवी पर काम करने से रोकने की हर मुमकिन कोशिश की. मेरा नाम पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल किया. शुक्र है मैं मुंबई में पैदा हुई वरना ये लोग मुझे मुंबई में भी नहीं रहने देते. उन्होंने मुझे कपिल शर्मा के साथ काम नहीं करने दिया. बता दें, 'भाभी जी घर पर है' से पहले शिल्पा ने मायका, चिड़ियाघर में काम किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement