scorecardresearch
 

BIG BOSS 11: शो से पहले ही कंटेस्टेंट से लड़ने लगी शिल्पा शिंदे

छोटे पर्दे की सबसे फेवरेट भाबीजी यानि अंगूर भाभी लौट चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री मार ली है. शिल्पा के साथ शो में विकास गुप्ता भी आए हैं. दोनों ग्रैंड प्रीमियर के दिन सलमान के सामने ही आपस में भिड़ गए. जानें क्या है वजह...

Advertisement
X
सलमान खान और शिव्पा शिंदे
सलमान खान और शिव्पा शिंदे

Advertisement

छोटे पर्दे की सबसे फेवरेट भाबीजी यानि अंगूर भाभी लौट चुकी हैं. उन्होंने बिग बॉस के घर में एंट्री मार ली है. लेकिन ट्विस्ट यह है कि शिल्पा के साथ शो में विकास गुप्ता भी आए हैं. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं और उनके संबंध ज्यादा अच्छे नहीं है. तभी तो कल दोनों ग्रैंड प्रीमियर के दिन सलमान खान के सामने ही आपस में भिड़ गए.

शिल्पा और विकास ने घर में घुसते हुए एक-दूसरे को जेल में डालने की बात कही. विकास ने यह भी कहा, मुझे अगर मालूम होता कि शिल्पा आ रही हैं तो मैं आता नहीं. मैं उन्हें अच्छी तरह से जानता हूं.

बिग बॉस शुरू होने से पहले 'भाबीजी' ने दी वॉर्निंग- कोई लड़ेगा तो चुप नहीं बैठूंगी

दरअसल, शिल्पा और विकास के बीच पुराने शो भाबीजी घर पर है के दौरान नोकझोंक हुई थी. उस समय विकास &TV के चैनल हेड थे. सलमान के सवाल पर विकास ने बताया कि शिल्पा का शो जिस चैनल पर आ रहा था तब मैं उसे हेड कर रहा था. शिल्पा ने शो और प्रोडक्शन के बारह बजा दिए थे. इस पर शिल्पा ने कहा, मेरे बारे में बहुत गलतफहमियां हुईं. ये कहा गया कि मैं बदतमीज हूं, मैंने बहुत पैसा मांगा. तब विकास ने जवाब दिया, इन्होंने कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक काम नहीं किया. बावजूद कुछ ही दिन के बाद शिल्पा के पैसे बढ़ाए गए. शिल्पा ने आरोप लगाया कि मुझे शो से गलत तरीके से निकाला गया. मीडिया में गलत बातें प्रचारित की गईं.

Advertisement

बता दें, शिल्पा को &टीवी के शो 'भाभी जी घर पर है' से पॉपुलैरिटी मिली. लेकिन शो की प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली के साथ विवाद के चलते उन्होंने शो को टाटा-बाय बाय कह दिया. लेकिन मामला यही खत्म नहीं हुआ. शो प्रोड्यूसर और शिल्पा का झगड़ा का इतना बढ़ा कि CINTAA ने उन्हें बैन कर दिया.

इस विवाद पर बिग बॉस के घर में जाने से पहले शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा, मेरे और जेनिफर के बीच मामला आपसी सहमति से सेटल हो चुका है. अब उनके और मेरे बीच कोई विवाद नहीं है. हालांकि शिल्पा को अभी भी CINTAA से शिकायत है. वह माफिया की तरह बिहेव कर रहा है. उन्होंने मुझे टीवी पर काम करने से रोकने की हर मुमकिन कोशिश की.

Bigg Boss 11: शि‍ल्पा शि‍ंदे ने ली घर में एंट्री, देखें FIRST LOOK

वैसे शिल्पा से बाकी घरवालों को बचकर रहना होगा. उन्होंने शो में जाने से पहले ही वॉर्निंग देते हुए कहा कि अगर कोई घर में मुझसे बिना बात के लड़ने की कोशिश करेगा तो मैं चुप नहीं बैठूंगी. मैं उसका जवाब दूंगी. उन्होंने यह भी साफ किया कि वह किसी के साथ बेड शेयर नहीं करेंगी.

Advertisement
Advertisement