कलर्स चैनल ने बिग बॉस में आने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास द्वारा रखी गई शर्त को ठुकरा दिया है. दरअसल कुमार विश्वास ने बिग बॉस 8 में हिस्सा लेने के लिए कंपनी के सामने शहीद विधवा कल्याण फंड में 21 करोड़ रुपये दान देने की शर्त रखी थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कलर्स को यह शर्त मंजूर नहीं है.
कलर्स चैनल द्वारा शर्त ठुकराए जाने के बाद सवाल उठ रहा है कि 21 करोड़ रुपये दान देने वाला शर्त कुमार विश्वास का पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं. इंडस्ट्री के सूत्र बताते हैं कि बिग बॉस का कॉपीराइट रखने वाली कंपनी एंडमॉल ने विश्वास से पिछले सीजन में भी संपर्क साधा था. हालांकि उन्हें 5 करोड़ का ऑफर दिया गया था. ऐसे में कुमार विश्वास द्वारा चिट्ठी लिखकर इतनी बड़ी राशि की मांग करना सवालों के घेरे में है.
पहले खबर आई कि कुमार विश्वास बिग बॉस के आठवें सीजन में हिस्सा लेंगे, वो भी चैरिटी के लिए. कुमार विश्वास ने शो में हिस्सा लेने के लिए शर्त रखी कि एंडमॉल शहीद-विधवा कल्याण कोष को 21 करोड़ रुपये डोनेट करे तभी वही शो में हिस्सा लेंगे. कंपनी के नाम चिट्ठी में कुमार विश्वास ने लिखा, 'अनजान लोगों के साथ रहना और अपनी दिनचर्या में बदलाव, मैं ऐसा तभी करूंगा जब यह किसी चैरिटी से जुड़ा हो. काफी सोचने के बाद मैं ऐसा करने को तैयार हूं.'
कुमार विश्वास की चिट्ठी