scorecardresearch
 

बिग बॉस ने बदली जिंदगी, इस वेब सीरीज से एक्टिंग में डेब्यू कर रही हैं सोमी खान?

बिग बॉस 12 से लाइमलाइट में आने वाली सोमी खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज  न्याय- द जस्टिस कॉल से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं.

Advertisement
X
सोमी खान
सोमी खान

Advertisement

बिग बॉस 12 से लाइमलाइट में आने वाली सोमी खान जल्द ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज न्याय- द जस्टिस कॉल से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू करने वाली हैं. इस वेब सीरीज में सोमी एक अहम रोल निभाते हुए नजर आएंगी.

स्पॉटबॉय की रिपोर्ट की मानें तो  इस वेब सीरीज में सोमी एक विकटिम का किरदार निभाते हुए दिखेंगी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सोमी की इस पहली वेब सीरीज की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और सोमी अपने पहले एक्टिंग प्रोजेक्ट को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस वेब सीरीज में सोमी के साथ शक्ति कपूर, जया पर्दा, अमर उपाध्याय और किंशुक महाजन भी अहम रोल में दिखेंगे. हालांकि, सोमी ने अभी इस बारे में कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया है.

Advertisement

View this post on Instagram

🖤

A post shared by SOMI KHAN (@somikhan_ks) on

बता दें कि इससे पहले सोमी खान बिग बॉस के कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर के साथ म्यूजिक वीडियो में रोमांस करती हुई नजर आई थीं. वहीं बिग बॉस के घर में दीपक और सोमी की खट्टी मिठी नोक झोंक और दीपक का सोमी के लिए एक तरफा प्यार ऑडियंस को काफी पसंद आया था. बिग बॉस के बाद सोमी को स्क्रीन पर देखना दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प होगा.

अभी कुछ दिन पहले दीपक और जसलीन की लड़ाई के समय सोमी दीपक के पक्ष में सामने आई थीं. दरअसल, बीते दिनों दीपक ठाकुर ने अपने कजिन के साथ एक वीडियो बनाकर जसलीन मथारू के बिग बॉस के घर में बिकिनी पहनने का मजाक उड़ाया था. करणवीर बोहरा की फिल्म प्रीमियर के दौरान बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट सबा और सोमी खान से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने दीपक के पक्ष में बात करते हुए जसलीन को गलत बताया था.

जब खान सिस्टर्स सबा-सोमी से जसलीन और दीपक की कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में पूछा गया तो सोमी ने कहा था, 'किसी भी लड़की का मजाक बनाना अच्छी बात नहीं है लेकिन दीपक का मकसद ऐसा नहीं था. रही बात जसलीन की तो उन्होंने भी हमारे बारे में बहुत कुछ अपशब्द बोल रखे हैं. इसलिए उन्हें पहले अपने बर्ताव के लिए माफी मांगनी चाहिए. मैं जब बिग बॉस के घर के अंदर थी तो जसलीन ने मेरे कैरेक्टर, मेरी फैमिली के बारे में बहुत कुछ बोला था. इसलिए अगर वो चाहती हैं कि दीपक उनसे माफी मांगे तो जो भी उन्होंने मेरे बारे में गलत बोला है उसके लिए उन्हें पहले मुझसे माफी मांगनी चाहिए.'

Advertisement

Advertisement
Advertisement