कलर्स चैनल पर आने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 7 की नई कंटेस्टेंट ब्रिटिश मॉडल सोफिया हयात ने अपनी एंट्री से पहले कई बोल्ड बयान दे डाले है. सोफिया बोलीं कि अगर मुझे बिग बॉस के घर में बहुत गुस्सा आया, तो मैं अपने सारे कपड़े उतारकर स्विमिंग पूल में कूद जाऊंगी. सोफिया को लगता है कि यह नेचरल वॉटर थेरपी उनके टेंपर को काबू में रखेगी.
सोफिया के बयान बम यहीं नहीं रुकते. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है कि मैं बाथरूम, टॉयलेट जैसी चीजें शेयर कर सकती हूं, लेकिन अगर कोई मेरे साथ बेड पर आया तो उसे भगाने के लिए मैं जोर से पाद मार दूंगी. सोफिया के ही शब्दों में कहें तो ‘मैं जोर से फार्ट मारूंगी और इतनी बदबू फैलाऊंगी कि लोग भाग जाएंगे.’
सोफिया ने अपने कंटेस्टेंट को चुनौती देते हुए कहा कि मैं अपनी नई फिल्म की तैयारी के दौरान बहुत सारे स्टंट सीखकर आई हूं. अगर किसी ने भिड़ने की कोशिश की तो उसे करारा जवाब मिलेगा.सोफिया का इशारा शायद हालिया वाकये की तरफ था. इन दिनों वह शो के उस जोन में हैं, जहां कंटेस्टेंट कैरावेन में रह रहे हैं. उनके साथ वीजे एंडी हैं. इन्हीं वीजे एंडी को मारने के लिए कुशाल दौड़े थे, जिसके बाद उनका इविक्शन हो गया था.