आकांक्षा पुरी बिग बॉस ओटीटी हाउस से बाहर आ चुकी हैं. आकांक्षा अपने एविक्शन से शॉक्ड हैं. वो मानती हैं कि पूरी शो के दौरान उन्हें टारगेट किया गया था. अपनी बिग बॉस की जर्नी पर वे हमसे बातचीत करती हैं.
आपको लगा था कि आप इतनी जल्दी एविक्ट हो जाएंगी. जवाब में अकांक्षा कहती है, जी मैंने इतनी जल्दी निकलने की उम्मीद तो बिलकुल भी नहीं की थी. उल्टा मैं तो खुद को स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट समझ रही थी. मुझे तो एविक्शन पर यकीन नहीं हो रहा है. मैं मानती हूं कि इस शो के लिए आपको अपना स्टैंडर्ड गिराकर कर पार्टिसिपेट करना चाहिए. मतलब आपको चिल्ला-चिल्ला कर बातें रखनी हैं, आपको बात-बात पर झगड़ा करना है, चीख-चीख कर मुद्दा बनाना होता है. यहां आप डिग्नीफाइड तरीके से खेल ही नहीं सकते हैं. यहां तो क्लासी लोगों को फेक बताया जाता है. आप यहां अपना पॉइंट ऑफ व्यू भी झगड़कर रखना है. यहां पर आप जनाब नहीं चलता बल्कि यहां तो गाली देकर ही बात करने वालों को तवज्जों दी जाती हैं.
मेरा परफेक्ट होना ही मुझपर भारी पड़ गया
आकांक्षा आगे बताती हैं, मैं असल जिंदगी में ऐसी तो बिलकुल भी नहीं हूं. मेरे स्टैंडर्ड्स है, ग्रेसफुल हूं, सलीके से बात करती हूं, तो इन लोगों को मैं फेक लगती हूं. मेरा परफेक्ट होना ही मेरे लिए अगेंस्ट चला गया है. आपने देखा होगा कि स्टेज पर भी सलमान ने मेरी इमेज ऐसी ही दिखाई और कहा भी मैं परफेक्ट हूं, फ्लॉ लेस हूं.. ऐसे कोई कैसे हो सकता है.. वो कहते कि आप तो मिस इंडिया कंटेस्टेंट टाइप लग रही हैं.. भई मैं ऐसी ही हूं. मतलब उनको मेरे जैसे लोग नकली लगते हैं और हल्ला करने वाले परफेक्ट.?
सलमान खान ने मुझे टारगेट किया था
आकांक्षा ऐसा मानती हैं कि पूरी शो के दौरान उन्हें जानबूझकर कर टारगेट किया गया था. आकांक्षा बताती हैं, मैंने पूरे शो के दौरान महसूस किया कि मुझे जानबूझकर टारगेट किया जा रहा है. स्टेज पर जिस तरह परफेक्ट बताकर मुझे दो दिन बाद शो में एंट्री करवाई. सलमान खान ने लोगों के दिमाग में मेरे खिलाफ कई वर्ड्स भर दिए थे, मसलन मुझ पर आरोप लगाया कि मैं अपने कंटेस्टेंट के अगेंस्ट झूठा नरैटिव क्रिएट कर रही हूं. अब मुझे वैसे ही देखा जाने लगा. हालांकि यही वो सलमान खान हैं, जिन्होंने बिग बॉस 13 के दौरान मेरा सपोर्ट किया था. मेरे लिए स्टैंड लिया था. पूरे शो के दौरान मुझे ही परफेक्ट होने की वजह से टारगेट किया जा रहा था. मैं बहुत गुस्सा हूं कि जब आपको पता था कि मैं ऐसी ही हूं, तो मुझे शो में लेकर क्यों आए. मुझे ऑफर क्यों दिया. इससे तो बेहतर यही होता कि मैं शो करती ही नहीं.
दोबारा कभी नहीं जाऊंगी
बिग बॉस हाउस में दोबारा वापसी के सवाल पर आकांक्षा कहती हैं, मैं दोबारा नहीं जा रही हूं. चाहे वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए ही क्यों न बुलाया जाए, लेकिन मैं दोबारा तो अब बिग बॉस ओटीटी नहीं जाना चाहूंगी. चाहे कुछ भी हो जाए. हां, टीवी के बिग बॉस का ऑफर आता है, तो जरूर करूंगी.