scorecardresearch
 

Big Boss OTT: जैद के 'बैड किसर' कमेंट पर बोलीं आकांक्षा पुरी- वो होता कौन है मुझे टैग देने वाला... 

Big Boss OTT से एविक्ट हुईं आकांक्षा पुरी जैद के बैड किसर कमेंट से बेहद खफा हैं. आकांक्षा ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा है कि वे जैद की फेक इमेज देखकर काफी शॉक्ड हैं.

Advertisement
X
आकांक्षा पुरी
आकांक्षा पुरी

बिग बॉस ओटीटी में आकांक्षा पुरी अपने गेम शो से ज्यादा किस को लेकर कंट्रोवर्सी में रहीं. टास्क के अनुसार आकांक्षा को जैद को किस करना था, शो के लाइव स्ट्रीमिंग के बाद मामला विवाद में बदल गया. फैंस ने उनपर उन्हें चीप पब्लिसिटी करने तक का आरोप लगा दिया था. आकांक्षा ने हमसे इस पर बात की है और साथ जैद के 'बैड किसर' स्टेटमेंट पर भी रिएक्ट करती हैं. 

Advertisement

'किस' टास्क को लेकर शर्मिंदा नहीं हूं 
किस टास्क को लेकर कंट्रोवर्सी हुई थी. इसके डिफेंस पर क्या कहना चाहेंगी, ये मेरे लिए एक टास्क था, जो मैं अपनी टीम के लिए खेल रही थी. उस पूरे हाउस में पहली बार मुझे कोई टास्क मिला था. ऊपर से मैं नॉमिनेटेड भी थी. मेरे सामने जैद की जगह कोई और भी इंसान होता, लड़की भी होती, तो मैं पूरी श‍िद्दत के साथ उस टास्क को पूरा करती. मैं किसी को निराश नहीं करती. मुझे जीतने के लिए यह टास्क करना था, जिसे मैंने किया भी. मैं एक आर्टिस्ट हूं और ऐसी पचास चीजें मैं कैमरे के सामने कर चुकी हूं, इसलिए मुझे इस बात को लेकर कोई शर्मिंदगी नहीं है. मैंने एक परफॉर्मर की तरह अपना टास्क पूरा किया है. अगर नहीं जीतती, तो वही टीम मुझे सुनाती कि वो मेरी वजह से हार गए. हालांकि उन्होंने कोई ग्रैटीट्यूड दिखाया नहीं. 

Advertisement

जैद होता कौन है 'बैड किसर' कहने वाला 
वहीं जैद ने तो आपको बैड किसर कह दिया. इस पर क्या कहना चाहेंगी. अकांक्षा कहती हैं, हां, मैंने जब वो क्लिप्स देखा, तो मैं भी काफी शॉक्ड हो गई थी. मैंने उम्मीद नहीं की थी कि वो मेरे बारे में ऐसी बातें करेंगे. मतलब वो पूरे वक्त मेरे सामने फेक बन रहा था. हालांकि वो टास्क के तहत मैंने वो किस किया था. वहां कोई पैशनेट वाला किस नहीं चल रहा था. वो होते कौन हैं मुझे बैड किसर कहने वाले. आप मेरे बॉयफ्रेंड थोड़े हैं, जो मैं आपको प्रॉपर किस करूंगी. उनके बैड किसर टैग देने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. 

जैद इतने फेक कैसे हो सकते हैं
अकांक्षा इस पूरे शो में जैद के रवैये से खासी परेशान हैं. आकांक्षा बताती हैं, मैंने नहीं सोचा था कि जैद ऐसे हैं. वो मेरे बारे में बाकी लोगों से इतनी बुराइयां करते फिर रहे हैं. जबकि वही है, जिन्होंने सबसे पहले मुझे अप्रोच किया था. वे जेंटलमेन हैं लेकिन उनकी चुगली वाली हरकतों ने मुझे निराश कर दिया है. मैं पहले तो थोड़ी अट्रैक्ट हुई भी थी लेकिन अब तो बिलकुल भी उनके साथ रिलेशनशिप का सोच नहीं सकती. उन्होंने मुझे सबसे ज्यादा हर्ट किया है. मैं क्लिप्स देखकर यकीन ही नहीं कर पा रही हूं. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement