scorecardresearch
 

बिग बॉस-8 के 15 मेहमानों के नाम आए सामने, 21 सितंबर से शो की शुरुआत

बिग बॉस सीजन-8 की आहटें तेज हो गई हैं. आज रात से शुरू होने वाले बिग बॉस के मेहमानों के नामों से पर्दा उठ चुका है. इस बार बिग बॉस के घर में 15 सेलेब्रटी हिस्सा लेंगे. इन मेहमानों में फिल्म अभिनेत्री मिनिषा लांबा, उपेन पटेल, आर्य बब्बर क्रिकेटर अजित चंडीला शामिल हैं.

Advertisement
X
बिग बॉस सीजन-8
बिग बॉस सीजन-8

बिग बॉस सीजन-8 की आहटें तेज हो गई हैं. आज रात से शुरू होने वाले बिग बॉस के मेहमानों के नामों से पर्दा उठ चुका है. इस बार बिग बॉस के घर में 15 सेलेब्रटी हिस्सा लेंगे. इन मेहमानों में फिल्म अभिनेत्री मिनिषा लांबा, उपेन पटेल, आर्य बब्बर क्रिकेटर अजित चंडीला शामिल हैं.

Advertisement

बिग बॉस के घर में मेहमानों में इस बार भी फैशन, टीवी, फिल्म और क्रिकेट की दुनिया के सितारे शामिल होंगे. मेहमानों में टीवी अभिनेत्री सुकृति कंडपाल. गौतम गुलाटी, परनीत भट्ट शामिल हैं. इसके अलावा विदेशी अभिनेत्री और आइटम गर्ल नताशा स्टेनकोविक, रेडियो जॉकी प्रीतम, मिस्टर गे 2014 सुशांत दिवगीकर बिग बॉस सीजन 8 के खास मेहमान हैं.

बिन बॉस के मेहमानों में टीवी अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल, करिश्मा तन्ना, सोनी सिंह, पुनीत इस्सर और मॉडल डिआंड्रा सॉरेस शामिल हैं. बिग बॉस की मेहमान करिश्मा तन्ना 'सास भी कभी बहू थी' सीरियल में दमदार रोल में नजर आई थीं. इसके अलावा इन्‍होंने और कई सीरियलों में काम किया है. करिश्‍मा फिल्म ‘ग्रैंड मस्ती’ में भी एक्टिंग कर चुकी हैं.

सुशांत दिवगीकर एक गे कंटेस्टेंट हैं और वे इस साल मिस्टर गे इंडिया का खिताब जीत चुके हैं. पेशे से मॉडल हैं और इनकी एक और खासियत यह है कि ये गे राइट्स के लिए हमेशा से लड़ते आए हैं. बॉलीवुड में 'अब के बरस' फिल्‍म से एंट्री करने वाले आर्य बब्‍बर एक्‍टर राज बब्‍बर के बेटे हैं. बॉलीवुड में तो कुछ खास कर नहीं पाए यह एक्‍टर कई पंजाबी फिल्‍में भी कर चुके हैं.

Advertisement

बिग बॉस के घर की खूबसूरत मेहमान अभिनेत्री मिनीषा लांबा ने अपनी अदाओं से एक समय में काफी सुर्खियां बटोरी थीं. इन्‍होंने कई बड़ी फिल्‍में भी की हैं. अजित चंडीला क्रिकेटर हैं. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर रहे चंडिला स्पॉट फिक्सिंग के मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं.

बीआर चोपड़ा की महाभारत में दुर्योधन का रोल करने वाले पुनीत इस्सर भी जल्द ही बिग बॉस के इस सीजन में दिखाई देंगे. विदेशी मॉडल नताशा सर्बिया देश की रहने वाली हैं और फोटोग्राफी में दिलचस्‍पी रखती हैं. मॉडल एक्‍टर उपेन पटेल कई बॉलीवुड फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. एक्टिंग में कुछ खास न करने वाले ये कलाकार 2002 में सुपर मॉडल का खिताब जीत चुके हैं.

Advertisement
Advertisement