scorecardresearch
 

'बिग बॉस' से काफी कुछ सीखा, लेकिन दोबारा एंट्री नहीं: अदिति गोवित्रिकर

मॉडल एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर का कहना है कि सेलिब्रिटी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से उनको अपनी लाइफ में काफी कुछ सीखने में मदद मिली, लेकिन वह दोबारा 'बिग बॉस' में हिस्सा लेना नहीं चाहेंगी.

Advertisement
X
Actress Aditi Govitrikar
Actress Aditi Govitrikar

मॉडल एक्ट्रेस अदिति गोवित्रिकर का कहना है कि सेलिब्रिटी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से उन्हें काफी कुछ सीखने में मदद मिली, लेकिन वह दोबारा 'बिग बॉस' में हिस्सा लेना नहीं चाहेंगी.

Advertisement

देखें सलमान की बहन की बर्थडे पार्टी

अदिति गोवित्रिकर 'बिग बॉस' के तीसरे सीजन का हिस्सा रह चुकी हैं. फिल्म '16 दिसंबर' की एक्ट्रेस ने कहा कि उनके समय का 'बिग बॉस' अब तक का सबसे अच्छा सीजन था, जिसके विनर बिंदु दारा सिंह थे. अदिति ने एक इंटरव्यू में बताया,  'बिग बॉस' ने दरअसल मेरे करियर को कोई दिशा नहीं दी, लेकिन इसने मुझे निश्चित रूप से जीवन की कई सीख दी. इसने मेरी सोच को बदला. वहां बिताए 77 दिनों ने मुझे काफी मजबूत भी बनाया. उस दौरान मैंने काफी कुछ सीखा.'

लैक्‍मे फैशन वीक में सितारे

हालांकि जब 40 साल की इस अदाकारा से यह पूछा गया कि क्या वह इस शो में वापसी करना चाहेंगी? तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने में काफी मजा आया. लेकिन अब मैं इसे दोबारा नहीं करना चाहती. मैं 'फियर फैक्टर' में जरूर जाना पसंद करूंगी, क्योंकि यह ज्यादा मुश्किल है.'

Advertisement

अदिति एक डॉक्टर से मॉडल, एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर बनीं. उन्होंने कहा, 'मेरे रियल लाइफ में जो भी रोल रहे मैंने उन्हें एंजॉय किया. फिलहाल मैं एक्टिंग पर ध्यान देने के साथ-साथ न्यूट्रीशनिस्ट के तौर पर ट्रेनिंग ले रही हूं.'

Advertisement
Advertisement