अमिताभ बच्चन का 71वां जन्मदिन 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर भी धूमधाम से मनाया गया. उनकी जिंदगी के कुछ हिस्सों को 'सैंड आर्ट' के जरिए स्क्रीन पर दर्शाया गया. स्टूडियो में मौजूद दर्शक भी अपने चहेते अभिनेता के जश्न में शरीक हुए.
लेकिन अमिताभ को सबसे बड़ा सरप्राइज मिला अपनी एक बुजुर्ग प्रशंसक के रूप में. केबीसी के सेट पर अमिताभ को उनकी एक प्रशंसक मिलने पहुंचीं, जिनकी उम्र 100 साल है.
उम्र के इस पड़ाव पर अल्जाइमर की बीमारी की वजह से बर्नांदिनी डिसूजा सब कुछ भूल चुकी हैं, लेकिन उन्हें अमिताभ बच्चन अब भी याद हैं. बिग बी की तस्वीर देखे बिना वह खाना भी नहीं खातीं.
महिला ने बिग बी को किस करके अपनी दीवानगी का इजहार किया. इस मौके पर अमिताभ ने बेटियों पर एक कविता भी सुनाई, जिससे माहौल भावुक हो गया.