scorecardresearch
 

Big g Boss: गौहर की तबीयत बिगड़ी

बिग बॉस के घर में महाभारत का आलम बनता जा रहा है. सभी सदस्य गुटों में बंट गए हैं और बिग बॉस भी उन्हें हंगामा बरपाने वाले टास्क दे रहे हैं. आज घर का माहौल कुछ ऐसा ही रहने वाला है.

Advertisement
X

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बिग बॉस लग्जरी बजट की घोषणा करेंगे. गौहर खान के कप्तान होने की वजह से उन्हें इस टास्क से अलग रखा जाएगा और वे इस पूरे टास्क पर नजर रखेंगी.

Advertisement

दोनों ओर के हालात उस समय बेकाबू हो जाते हैं जब टास्क करते हुए जहन्नमवासी और जन्नतवासी भिड़ जाते हैं. अरमान और अपूर्वा के बीच झगड़ा हो जाता है, जबकि दूसरी ओर शिल्पा और तनिषा भी टास्क पर उलझ जाती हैं. गौहर उन्हें शांत करने की कोशिश करती है तो एंडी उस पर चिल्ला पड़ता है और कहता है कि वह पक्षपात कर रही है.

गौहर का दिन पहले ही अच्छा नहीं गुजरा होता है और वह कुशाल से बात करते हुए एकदम से बेहोश हो जाती हैं. घबराहट में कुशाल जन्नत की ओर आ जाता है.

हालात पर काबू पाने के लिए जहन्नमवासी भी सीमा रेखा पार कर जाते हैं. गौहर को तुरंत मेडिकल सेवा दी जाती है और आराम करने के लिए कहा जाता है. वे टास्क पर नजर रखना जारी रखती हैं और कप्तान की ड्यूटी निभाती हैं.

Advertisement
Advertisement