scorecardresearch
 

Bigg Boss कुशाल ने कहा, मुझे गौहर से प्यार है

आज बिग बॉस ने एजाज और कुशाल को गौहर का दिल जीतने के लिए दिया किसको प्यार करूं टास्क. जानें क्या होगा इस प्रेम त्रिकोण का नतीजा

Advertisement
X

बिग बॉस ने आज घर में स्पेशल टास्क किसको प्यार करूं करने को दिया. एजाज और कुशाल को गौहर का दिल जीतना था. जीतने वाले को गौहर के साथ डेट पर जाने का मौका मिलेगा. विजेता का चयन गौहर की पसंद के आधार पर होगा. दोनों को परखने के लिए कई स्टेज होंगी. एंडी को टास्क का होस्ट बनाया जाता है.

Advertisement

पहले राउंड में एजाज और कुशाल गौहर के लिए गाना गाते हैं. दूसरे राउंड में उन्हें गौहर में पसंद आने वाली एक बात बतानी होती है. कुशाल कहता है कि मैं यह टास्क जीतूं या नहीं सारी दुनिया, अपने परिवार और दोस्तों के सामने गौहर के लिए अपना प्यार स्वीकार करता हूं. वे कहते हैं कि वह गौहर के साथ अपनी पूरी उम्र गुजारना चाहेंगे. यह सुनकर गौहर रोने लगती है.

एजाज कहता है कि वह गौहर के फैसले से खुश हैं और उनकी खुशी गौहर की खुशी से जुड़ी है. वह कहते हैं कि चाहे जो भी हो वह गौहर को प्यार करते रहेंगे. दोनों को गौहर के साथ बिताने के लिए 2-2 मिनट मिलते हैं. ताकि वे उसका दिल जीत सकें. आखिर में एजाज दर्द भरा गाना गाते लेकिन मस्त नजर आते हैं.

Advertisement
Advertisement