वीकेंड का वार की शुरुआत सलमान खान ने इस सीजन के अच्छे से गुजरने की उम्मीद के साथ की. सलमान खान ने आर्य बब्बर की खिंचाई पिज्जा और सेक्स वाले डायलॉग के साथ की. आर्य ने अपनी पसंद की लड़कियों में मिनीषा लांबा को पहला स्थान दिया. यही नहीं, बिग बॉस सिर्फ विमान तक सीमित रहने वाला नहीं है. बिग बॉस का शानदार घर इन लोगों का इंतजार कर रहा है. सलमान खान ने खुद यह घर दिखाया है. बेशक इसमें अभी थोड़ा समय है.
सोनाली राउत हुईं बाहर
सोनाली राउत बिग बॉस 08 मे घर से बाहर होने वाली पहली सदस्य बन गई हैं. पिछली बार हेजल कीच को पहले हफ्ते बाहर का रास्ता दिखाया गया था. नताशा, सुकीर्ति, सोनाली और गौतम को एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया गया था.
डेंजर आसन
इस सीजन में नया मोड़ डेंजर आसन है. घर के सदस्यों को नॉमिनेट सदस्यों में से किसी एक का नाम लेना होगा. यह नाम उस सदस्य का होगा, जिसके घर से बाहर जाने की सबसे ज्यादा संभावना होगी. घर के अधिकतर सदस्य इस बार सोनाली का नाम लेते हैं. इसलिए उन्हें डेंजर आसन पर बैठना पड़ता है. आखिर में यह बात सच हो जाती है.