बिग बॉस सीजन दर सीजन आगे बढ़ रहा है. शो के अब तक 13 सीजन आ चुके हैं और 14 वां सीजन फिलहाल चल रहा है. सलमान खान 11 सालों से शो को होस्ट कर रहे हैं. बिग बॉस के पहले सीजन को एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था. अब अरशद वारसी ने बताया कि उन्होंने होस्टिंग के बाद से ये शो कभी नहीं देखा.
अरशद ने नहीं देखा बिग बॉस
बॉलीवुड लाइफ से बात करते हुए अरशद वारसी ने कहा- नहीं, मैं शो नहीं देखता. मैं इसके कोई भी एपिसोड नहीं देखे. मैं ज्यादा कुछ नहीं देखता. और ईमानदारी से कहूं तो बिग बॉस मुझे ज्यादा इंटरेस्टिंग नहीं लगता. मुझे लगता है, ये उन में से एक है कि एक बार जब आप इसे देखना शुरू करते हैं तो आप इससे चिपक जाते हैं. इसलिए, हो सकता है, जिस दिन मैं इसे देखना शुरू करूंगा, मैं इस पर गौर करूंगा. मैं दूसरों के कष्टों और उस तरह की चीजों को देख एंजॉय नहीं कर सकता.
बता दें कि शो में इन दिनों अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट आया है. शो में मिड वीक फिनाले हुआ. उसके बाद शो में 6 चैलेंजर्स ने एंट्री ली. शो में पिछले सीजन के कंटेस्टेंट्स रहे विकास गुप्ता, राखी सावंत, कशमीरा शाह, अर्शी खान, मनु पंजाबी और राहुल महाजन जैसे सितारों ने एंट्री ली है. शो में एंट्री के साथ ही वो काफी कॉन्फिडेंट नजर आए थे. एंट्री पर ही चैलेंजर्स ने कंटेस्टेंट्स रुबीना दिलैक, एजाज खान, जैस्मिन भसीन और अभिनव शुक्ला को रियलिटी चेक दिया.