scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: घर से बाहर आकर अकांक्षा ने किया युवराज की फैमिली के बारे में चौंकाने वाले खुलासे

'बिग बॉस 10' के घर से बाहर आने के बाद अकांक्षा शर्मा ने युवराज की फैमिली के बारे में कई खुलासे किए हैं. उन्होंने यह भी कहा कि युवराज भी ड्रग्स ले चुके हैं.

Advertisement
X
अकांक्षा शर्मा
अकांक्षा शर्मा

Advertisement

'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट अकांक्षा शर्मा घर से बाहर आ चुकी हैं. घर से बाहर आने के बाद उन्होंने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

घर में जाने से पहले उन्होंने युवराज सिंह की मां शबनम पर उनकी शादी तोड़ने के आरोप लगाए थे. घर के अंदर तो अकांक्षा विवादों में नहीं रहीं लेकिन बाहर शबनम उनके बारे में मीडिया को बयान दे रहीं थीं.

युवराज सिंह की मां ने 'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट अकांक्षा शर्मा के आरोपों को किया खारिज

घर में अकांक्षा को अपने पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करते हुए नहीं देखा गया लेकिन घर से बाहर आने के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर खुल कर बोला. आइए जानते हैं अकांक्षा ने युवराज के घर वालों के बारे में क्या-क्या कहा:

1. शबनम ने अकांक्षा पर आरोप लगाया था कि वो ड्रग्स लेती थीं. इस पर अकांक्षा ने कहा, मैंने अकेले नहीं जोरावर के साथ ड्रग्स लिया था और युवराज ने भी मुझे बताया कि वो भी ड्रग्स ले चुके हैं.
2.अकांक्षा अपने पति जोरावर के बारे में भी खुलासे किए. उन्होंने कहा, 'घर में सिर्फ एक ही बच्चे को अटेंशन मिलती थी. जोरावर बचपन से ही अलग पड़ गए. जोरावर की अपनी कोई सोच नहीं है. वो अपनी मां के हाथों की कठपुतली हैं.'
3. अकांक्षा ने यह भी कहा कि शबनम ने उन्हें सेक्स के लिए फोर्स किया लेकिन जोरावर ऐसे नहीं थे. मुझे लगा मैंने दो लोगों से शादी की है. एक जोरावर से और दूसरी उनकी मां से.
4. घर में चार कुक होने के बावजूद उनकी मां चाहती थी कि मैं हमेशा किचन में रहूं. अकांक्षा ने इंटरव्यू में यह भी खुलासा किया कि पूरा घर युवराज के पैसों पर ही चलता है.
5. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपने सुसाइड की धमकी देकर घरवालों से पैसे लेने की कोशिश की है. इस पर अकांक्षा कहती हैं, मैं फाइटर हूं. मैं ऐसी धमकी क्यों दूंगी. शादी के बाद भी मैं अपने घरवालों से पैसे लेती थी.

Advertisement
Advertisement