scorecardresearch
 

'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट बानी की ये टॉपलेस तस्वीरें हुई लीक

शो की सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट वीजे बानी जो बिग बॉस से पहले रियलिटी शो ‘रोडीज’ का हिस्सा रह चुकी हैं का टॉपलेस फोटोशूट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
वीजे बानी
वीजे बानी

Advertisement

'बिग बॉस 10' की कंटेस्टेंट वीजे बानी आजकल खबरों में बनी हुई है. बानी को आप पहले से ही जानते हैं, वह रियलिटी शो 'रोडीज' का हिस्सा रह चुकी हैं. बानी के बारे में नया खुलासा हुआ है.

बानी अपने एक बोल्ड फोटोशूट की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं उनकी कुछ टॉपलेस तस्वीरें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. इन तस्वीरों में बानी टॉपलेस नजर आ रही हैं, उन्होंने नीचे सिर्फ एक लॉन्ग स्कर्ट पहनी है और बाल खुले हुए हैं. इस फोटोशूट में बानी काफी हॉट एंड सेक्सी नजर आ रही हैं.

बता दें कि बानी को टैटू का शौक है उन्होंने अपने शरीर पर बहुत सारे टैटू बनावाए हुए हैं. वर्कआउट के प्रति बानी की दीवानगी इंटरनेट पर उनके वीडियो देख आप अंदाजा लगा सकते हैं. बानी ने बहुत जबरदस्त बॉडी बनाई है.

Advertisement

पिछले दिनों ऐसी खबरें भी सुनने में आ रही थी कि कि बानी से 'बिग बॉस' के पिछले सीजन के लिए भी संपर्क किया गया था. लेकिन वह 'बिग बॉस 9 ' में नजर नहीं आई थीं. बानी ने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि शो के मेकर्स पिछले कई सीजन से उनसे संपर्क कर रहे हैं. पिछले सीजन में वह आने भी वाली थीं, लेकिन हेल्थ इश्यू के कारण वह नहीं आ पाईं.

Advertisement
Advertisement