बिग बॉस 10 के मजबूत दावेदार माने जा रहे मनोज पंजाबी का आज जन्मदिन है. वैसे इस शो के होस्ट सलमान खान का भी जन्मदिन है. तो आज बिग बॉस के घर में दोनों ही साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे. घर के सदस्य सलमान के लिए कुछ खास तो करेंगे ही. साथ ही मनु का भी बर्थडे सेलिब्रेट होगा. ऐसी खबरें हैं की मनु की मंगेतर प्रिया सैनी उनके लिए बिग बॉस हाउस में सरप्राइज के तौर पर केक भेजने वाली हैं.
प्रियंका जग्गा ने किए हैरान कर देने वाले खुलासे, बिग बॉस और सलमान पर बरसीं
प्रिया का कहना है कि 'चूंकि मनु बिग बॉस हाउस में बंद है तो वो उसके लिए कुछ खास प्लान नहीं कर सकतीं. ऐसे में वो घर के अंदर उनका फेवरेट चॉकलेट ट्रफल केक भेजेंगी जिसमें कार्टून कैरेक्टर मोटू पतलू होंगे जोकि उनके पंसदीदा कार्टून हैं और उसे देखकर मनु जरूर खुश हो जाएंगे.'
Bigg Boss 10: सलमान के कहने पर स्वामी के मुंह पर मनवीर ने बांधा कपड़ा