scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: घर से बेदखल होने के बाद पार्टी करती दिखी 'बाप-बेटी' की जोड़ी

'बिग बॉस 10' में शो के दौरान बाकी कंटेस्टेंट से बदसलूकी करने की वजह से दोनों को शो से बेदखल कर दिया गया था जिसके बाद से ही दोनों मीडिया में अक्सर साथ देखे जा रहे हैं.

Advertisement
X
प्रियंका जग्गा और स्वामी ओम
प्रियंका जग्गा और स्वामी ओम

Advertisement

'बिग बॉस 10' के सबसे विवादित कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम और प्रियंका जग्गा घर से बेदखल होने के बाद एक साथ पार्टी करते देखे गए. बिग बॉस के घर से निकाले जाने के बाद से ही बाप-बेटी की ये जोड़ी कई बार एक साथ नजर आई है.

बिग बॉस 10 फिनाले का स्वामी ओम बनेंगे हिस्सा

इससे पहले इन्हें एक न्यूज शो में साथ देखा गया जहां बाबा अपना आपा खो बैठे थे. तो एक बार फिर दोनों को मशहूर सिंगर शंकर साहनी की बर्थडे पार्टी में देखा गया जिसकी एक तस्वीर भी सामने आई है.


Bigg Boss 10: मोनालिसा की शादी से मनु हैं नाराज!

बता दें कि 'बिग बॉस 10' में शो के दौरान बाकी कंटेस्टेंट से बदसलूकी करने की वजह से दोनों को शो से बेदखल कर दिया गया था जिसके बाद से ही दोनों मीडिया में अक्सर साथ देखे जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement