'बिग बॉस 10' में पहुंचे स्वामी ओमजी महिलाओं को बहुत इज्जत देते हुए दिख रहे हैं. किसी कंटेस्टेंट को वो लक्ष्मी कहते हैं तो किसी को राधा. लेकिन उनकी असलियत कुछ और ही है.
दरअसल स्वामी जा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो टीवी पर एक महिला के साथ हाथापाई करते हुए दिख रहे हैं. यह उन्होंने लाइव शो के दौरान किया था. उन्हें एक टीवी चैनल पर राधे मां के बारे में चल रहे टॉक शो के लिए बुलाया गया था. इस दौरान स्वामी जी इतने उत्तेजित हो गए कि उन्होंने महिला को थप्पड़ तक जड़ दिया.
'बिग बॉस 10' कंटेस्टेंट मोनालिसा का बिकिनी पहने वीडियो लीक
शो में स्वामी जी राधे मां का पक्ष ले रहे थे और जब शो की दूसरी गेस्ट धर्मगुरू दीपा शर्मा ने इसका विरोध किया तो स्वामी जी दीपा पर पर्सनल कमेंट करने लगे. उन्होंने कहा, 'ये अपने पति को ब्लैकमेल करती हैं और तीन सालों से अलग रह रही है.' इस पर दीपा स्वामी जी के कुर्सी के पास आकर कहने लगीं 'तमीज से बात करो ' और उन्होंने स्वामी जी को थप्पड़ मारने की कोशिश की. इस पर स्वामी जी ने कहा,' तू क्या मारेगी !' और उन्होंने दीपा को थप्पड़ जड़ दिया.
देखें यह वीडियो: