scorecardresearch
 

Bigg Boss10: गौरव चोपड़ा नहीं, इनसे है वीजे बानी को प्यार

देखने में तो लग रहा है कि 'बिग बॉस 10' में वीजे बानी धीरे-धीरे गौरव चोपड़ा के करीब आ रही हैं. लेकिन इसी बीच उनके इस टीवी एक्टर को डेट करने की खबर भी आई है...

Advertisement
X
वीजे बानी
वीजे बानी

Advertisement

'बिग बॉस 10' में वीजे बानी एक स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बनकर उभरी हैं. वहीं पिछले कुछ ऐपिसोड्स से वह गौरव चोपड़ा के काफी करीब नजर आ रही हैं और इसी के साथ चर्चा है कि दोनों में कुछ खिचड़ी पक रही है.

लेकिन अब खबर आई है कि 'बिग बॉस 10' के घर से बाहर बानी एक टीवी एक्टर को डेट कर रही हैं. इस एक्टर का नाम है युवराज ठाकुर. युवराज छोटे पर्दे पर बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर, बड़े अच्छे लगते हैं , कैसी हैं यारियां जैसे शोज में नजर आ चुके हैं.

ये हैं युवराज ठाकुर :

बताया जा रहा है कि बानी की तरह युवराज भी फिटनेस को लेकर बहुत कॉन्शस हैं और दोनों की मुलाकात भी एक जिम में हुई थी. इसके बाद से दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. वैसे, बानी के किसी को डेट करने की बात तब उठी थी, जब उन्होंने 'बिग बॉस 10' पर इसका जिक्र किया था. हालांकि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के अनुसार, इस हिस्से को शो पर टेलिकास्ट नहीं किया गया.

Advertisement

'बिग बॉस 10' में हिमेश रेशमिया का सरप्राइज...

अब सच क्या है, ये तो समय पर सामने आ ही जाएगा. तब तक देखते हैं कि गौरव चोपड़ा और बानी का किस्सा शो को किस डायरेक्शन में ले जाता है...

Advertisement
Advertisement