बिग बॉस के घर में रहते हुए बानी ने इशारा किया था कि उनकी जिंदगी में कोई स्पेशल व्यक्ति है. हालांकि उन्होंने खुलकर किसी का नाम नहीं लिया था. दूसरी तरफ टीवी एक्टर युवराज ठाकुर ने सोशल मीडिया पर खुलकर बानी के साथ अपने रिश्तों की बात की थी.
बिग बॉस विनर मनवीर गुर्जर के खिलाफ केस दर्ज
अब बानी घर से बाहर आ चुकी हैं. लेकिन घर से बाहर आने के बाद वो अपने ब्वॉयफ्रेंड युवराज से ना मिलकर बिग बॉस कंटेस्टंट गौरव चोपड़ा के साथ लंच पर गईं.
पूरे देश को धोखा! क्या मनवीर की शादी के बारे में जानते थे सलमान...
फिलहाल बानी लंदन में अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. लेकिन लगता है उनके और युवराज के बीच में कुछ ठीक नहीं है. युवराज का इंस्टाग्राम पर पोस्ट तो इसी तरफ इशारा करता है. उन्होंने इंस्टा पर लिखा, 'मैं तुम में खुद को देखता हूं ताकि पता लगा सके कि तुम्हारे बिना मैं कितना अधूरा हूं. इसलिए मैंने तुम में खुद को ढूंढने की कोशिश तब तक की जब तक मैंने खुद को तुम में पूरी तरह से खो दिया और तुमने पूरी तरह से खुद को मुझे दे दिया. लेकिन क्या यह सच है? क्या मैंने तुमसे कभी प्यार नहीं किया? मैं तुम में खुद को तलाशता रहा. अगर मैं प्यार करता हूं तो मैंने तुम में खुद को नहीं ढूंढा और ये मेरे बारे में नहीं है, यह तुम्हारे बारे में भी नहीं है. यह केवल प्यार के बारे में है.'
शादीशुदा हैं बिग बॉस के विनर मनवीर? वायरल हो रहा है शादी का वीडियो...
बता दें कि बानी और युवराज की मुलाकात जिम में हुई थी. दोनों चार महीने से रिलेशनशिप में हैं.