scorecardresearch
 

Bigg Boss: कंट्रोल रूम का वीडियो लीक, क्या फिक्स होती है फाइट?

टीवी शो 'बिग बॉस' एक ऐसा रियलिटी शो है जिसे बच्चे से लेकर बड़े-बुजुर्ग भी देखना पसंद करते है. हाल ही में इस शो का एक वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया है जिसे देखकर ऐसा लगता है क‍ि ये शो सच में रियल है या स्क्रिप्टेड है...

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने कॉन्सेप्ट की वजह से हमेशा से चर्चा में रहा है. इस शो के हर सीजन में कुछ न कुछ ऐसा होता है जो विवाद का कारण बनता है. सलमान खान इस शो के होस्ट हैं. 'बिग बॉस' के सीजन 10 में भी शुरुआत से लेकर अभी तक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल में इस शो के कंट्रोल रूम का ए‍क वीडियो सोशल मीडिया ट्विटर पर लीक हो गया है.

Bigg Boss 10 : स्वामी ओम ने खड़ी की नई मुसीबत

हाल में सलमान के गुस्से का शिकार हुई प्रियंका जग्गा को घर के बाहर का रास्ता देखना पड़ा था. खबरों की मानें तो प्रियंका को सलमान ने घर से बाहर निकाला था लेकिन प्रियंका जग्गा का कहना है कि वह बीमार होने के कारण खुद ही बाहर आई हैं.

Advertisement

Big Boss 10: एलेना कजान हुईं घर से बाहर!

प्रियंका और सलमान का विवाद खत्म भी नहीं हुआ था कि इस शो के कंट्रोल रूम का ए‍क वीडियो सोशल मीडिया ट्विटर पर लीक हो गया है.

वीडियो को देखकर लगता है कि इस टीवी शो में दिखाई जाने वाले सारे लड़ाई-झगड़े स्क्रिप्टेड होते हैं.

Advertisement
Advertisement