scorecardresearch
 

लाइव शो के दौरान पिटे 'विवादों के महाराज' स्वामी ओम

बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट रहे स्वामी ओम एक बार फिर भारी विवाद में घिर गए हैं. इसबार एक न्यूज़ चैनल के शो के दौरान उनके साथ हाथापाई हुई है.

Advertisement
X
स्वामी ओम जी महाराज
स्वामी ओम जी महाराज

Advertisement

कलर्स के रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 10 के कंटेसटेंट रहे स्वामी ओम जी महारा एक बार फिर विवादों में आ घिरे हैं. इसबार एक न्यूज चैनल के शो के दौरान वह एक महिला से बहस में उलझ गए और वहां पर उनके साथ उनके साथ हाथापाई हो गई.

Bigg Boss: आेम स्वामी क्यों बन गए हैं घर की मजबूरी

बता दें कि टीवी चैनल न्यूज नेशन के शो के दौरान स्वामी ओम दर्शकों के बीच बैठी एक महिला के साथ बहस में उलझ गए. बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महिला और स्वामी ओम के बीच हाथापाई हो गई जिसके बाद शो के एंकर ने आकर बीच-बचाव किया.

'बिग बॉस' में स्वामी ने उतारी पैंट, और कितना गिरेंगे

न्यूज नेशन ने अपने फेसबुक पेज पर 55 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. बाद में चैनल ने शो को ही फेसबुक पेज पर लाइव कर दिया.

Advertisement

शो में तो स्वामी जी अपनी बेहूदा हरकतों के लिए फेमस थे ही, बाहर आकर भी उनका विवादों के साथ नाता थमने का नाम ही नहीं ले रहा है.

बिग बॉस 10: इस घिनौनी हरकत के बाद स्वामी ओम को बिग बॉस ने दिखाया बाहर का रास्ता

Advertisement
Advertisement